हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में दो दिन पहले स्कूल से घर जा रही छात्रा के साथ जंगल में ले जाकर दुष्कर्म और तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ छात्रों में गुस्सा फूट उठा. इतना ही नहीं छात्रों ने हल्दूचौड़ पुलिस चौकी पहुंचकर पुलिस का घेराव किया. इस दौरान उन्होंने छात्रा के साथ दुष्कर्म के आरोपी को सख्त सजा दिलाने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की मांग उठाई. इसके बाद छात्र संगठन ने पुलिस के माध्यम से डीजीपी और राज्यपाल को ज्ञापन भी भेजा.
छात्र संगठन से जुड़े छात्रों ने आरोप लगाया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र जगह-जगह अवैध नशे का कारोबार चल रहा है. जिसका नतीजा है कि क्षेत्र में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है. खुलेआम शराब, चरस, स्मैक आदि की तस्करी हो रही है, लेकिन पुलिस नशा तस्करों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. छात्रों ने आरोप लगाया कि दो दिन पहले बिंदुखत्ता क्षेत्र में कक्षा 8 की छात्रा के साथ जंगल में ले जाकर हैवानियत किया गया, जो बर्दाश्त के लायक नहीं है. नशेड़ी प्रवृत्ति के लोग इस तरह के घटना को अंजाम दे रहे हैं.
छात्रों और समाजसेवियों ने हल्दूचौड़ चौकी का घेराव कर अवैध नशे के कारोबार को पुलिसिया संरक्षण होने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर जल्द ही अवैध नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगी तो सभी छात्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यकाल के सक्षम धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे. समाजसेवी और छात्र नेता पीयूष जोशी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राएं हल्दूचौड़ चौकी पहुंची.
उन्होंने वहां मौजूद पुलिस कर्मियों का घेराव करते हुए कहा कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में अवैध कच्ची शराब, चरस, स्मैक, गांजा समेत अन्य नशीले पदार्थों का बेरोकटोक धंधा चल रहा है. नशे का कारोबार फल-फूल रहा है. गली मोहल्लों में अवैध कच्ची शराब बेची जा रही है. जिसके चलते कई युवा नशे की लत के शिकार हो रहें हैं. शराब के नशे में अक्सर मारपीट की घटना सामने आती रहती है, जिसके चलते माहौल बिगड़ रहा है.
प्रदर्शनकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी लगाने की मांग उठाई. उन्होंने स्कूल, कॉलेज के आसपास महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की मांग की. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आरोपी को ऐसी सजा मिले, जो प्रदेश और देश के नजीर साबित हो.
क्या बोली पुलिस? वहीं, पूरे मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी का कहना है कि कुछ सामाजिक संगठन के लोग चौकी में पहुंचे हुए थे. उनका ज्ञापन लेकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है. साथ ही क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर लगाम भी लगाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-