ETV Bharat / state

TechnoBuzz में स्टूडेंट्स ने जाना नई शिक्षा नीति में AI का महत्व, राजधानी की 15 स्कूलों ने निभाई भागीदारी - Technobuzz quiz contest - TECHNOBUZZ QUIZ CONTEST

Schools Took part in Technobuzz : राजधानी जयपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल में बुधवार को technobuzz क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें जयपुर के 15 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स शामिल हुए.

टेक्नोबज क्विज कॉन्टेस्ट
टेक्नोबज क्विज कॉन्टेस्ट (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2024, 1:57 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 2:15 PM IST

technobuzz क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में एआई की क्या भूमिका हो और नई शिक्षा नीति के मद्देनजर एआई स्टडेंट्स के लिए कैसे मददगार साबित हो सकता है, यह स्टूडेंट्स ने बुधवार को टेक्नोबज क्विज कॉन्टेस्ट में जाना. दरअसल, राजधानी जयपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल में बुधवार को technobuzz क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें जयपुर के 15 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सहभागिता निभाई.

ई-एक्सरेज की को-ऑर्डिनेटर सपना शर्मा ने बताया कि इस क्विज का लगातार कई सालों से आयोजन हो रहा है. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे स्टूडेंट मॉडर्न टेक्निक, उपकरण और टेक्नोलॉजी से परिचित हो सके. इस साल से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का सेगमेंट इसमें जोड़ा गया है. इसमें क्रिएटिविटी और एक्स्ट्रा नॉलेज के साथ नई शिक्षा नीति में एआई के योगदान से भी स्टडेंट्स को परिचित करवाया गया.

पढ़ें. राजस्थान के इंजीनियरिंग संस्थानों में 110 सीटों की बढ़ोतरी, IIT जोधपुर में 20 तो IIIT कोटा में 60 सीटों की नई ब्रांच शुरू - Engineering Seats

एआई आज दुनिया का चर्चित विषय : तकनीकी विशेषज्ञ अविरल माथुर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट आज दुनिया का सबसे चर्चित विषय है. सेंट जेवियर्स स्कूल और ई-एक्सरेज की ओर से technobuzz का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य विषय वस्तु के रूप में नई शिक्षा नीति में एआई की भूमिका को रेखांकित किया गया है. अकादमिक सत्र में एआई बच्चों के लिए किस तरह से मददगार हो सकता है. इस पर भी विचार-विमर्श किया गया है.

technobuzz क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) से आज कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है. शिक्षा के क्षेत्र में एआई की क्या भूमिका हो और नई शिक्षा नीति के मद्देनजर एआई स्टडेंट्स के लिए कैसे मददगार साबित हो सकता है, यह स्टूडेंट्स ने बुधवार को टेक्नोबज क्विज कॉन्टेस्ट में जाना. दरअसल, राजधानी जयपुर की सेंट जेवियर्स स्कूल में बुधवार को technobuzz क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें जयपुर के 15 से ज्यादा स्कूलों के स्टूडेंट्स ने सहभागिता निभाई.

ई-एक्सरेज की को-ऑर्डिनेटर सपना शर्मा ने बताया कि इस क्विज का लगातार कई सालों से आयोजन हो रहा है. इसमें सूचना प्रौद्योगिकी और कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, जिससे स्टूडेंट मॉडर्न टेक्निक, उपकरण और टेक्नोलॉजी से परिचित हो सके. इस साल से पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन का सेगमेंट इसमें जोड़ा गया है. इसमें क्रिएटिविटी और एक्स्ट्रा नॉलेज के साथ नई शिक्षा नीति में एआई के योगदान से भी स्टडेंट्स को परिचित करवाया गया.

पढ़ें. राजस्थान के इंजीनियरिंग संस्थानों में 110 सीटों की बढ़ोतरी, IIT जोधपुर में 20 तो IIIT कोटा में 60 सीटों की नई ब्रांच शुरू - Engineering Seats

एआई आज दुनिया का चर्चित विषय : तकनीकी विशेषज्ञ अविरल माथुर ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंट आज दुनिया का सबसे चर्चित विषय है. सेंट जेवियर्स स्कूल और ई-एक्सरेज की ओर से technobuzz का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य विषय वस्तु के रूप में नई शिक्षा नीति में एआई की भूमिका को रेखांकित किया गया है. अकादमिक सत्र में एआई बच्चों के लिए किस तरह से मददगार हो सकता है. इस पर भी विचार-विमर्श किया गया है.

Last Updated : Aug 28, 2024, 2:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.