गोरखपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने वर्ष 2024 की कुछ विषय की परीक्षा के समय में बदलाव कर दिया गया, जिसके कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं की परीक्षा छूट गई.
दरअसल, गोरखपुर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू हुई थी, जिसमें कुल 30 विषयों की परीक्षा पहले दिन होनी थी. इस परीक्षा की समय मार्च में ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी कर दिया था, लेकिन इस के समय में बदलाव 4 अप्रैल को कर दिए गए थे, जिसमें सुबह के समय में परीक्षा 8 बजे से 11बजे तक और दोपहर 1 बजे और तक शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई थी, लेकिन बाद में कुछ परीक्षाओं के समय में तब्दीली किया गया था. वहीं, जब मंगलवार को कई छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे तो, उनकी परीक्षा सुबह में ही संपन्न हो गई, जो पहले दोपहर में थी. इसके बाद छात्रों के होश उड़ गए.
छात्रों ने कुलसचिव से की मुलाकात
इसके बाद छात्रों ने हंगामा करने लगे और अपनी परीक्षा दोबारा कराए जाने के लिए कुलसचिव से मुलाकात की. वहीं, कुलसचिव प्रोफेसर शांतनु रस्तोगी ने इस संबंध में कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन से बातचीत करने के बाद छात्रों को आश्वस्त किया कि उनकी छूटी परीक्षा 12 मई को दोबारा कराई जाएगी. वहीं, छात्र-छात्राएं ने कहा कि विश्वविद्यालय के द्वारा परीक्षा के समय में जो बदलाव किया गया. इसकी सूचना को सही ढंग से प्रसारित नहीं किया गया. इसके बाद छात्रों ने कुल सचिव कार्यालय को घेर लिया. इसके बाद कुलसचिव ने छात्रों से बात कर मामले को शांत कराया.
12 मई को दोबारा होगी परीक्षा
वहीं, इसको लेकर छात्रों ने कहा कि जब मार्च में विश्वविद्यालय ने समय सारणी जारी किया था, तभी उन्होंने इसे डाउनलोड कर लिया था, लेकिन परीक्षा के समय के बदलाव को लेकर कोई सूचना नहीं मिली. इसलिए जो पूर्व की समय सारणी थी, उसके आधार पर परीक्षा देने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर समय से वह पहुंच गए थे. छात्रों ने कहा कि इसलिए उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलना चाहिए. वहीं, छात्रों की मांग पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की छूटी हुई परीक्षा 12 मई को दोबारा करेगी.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर: DDU विश्वविद्यालय शिक्षा ही नहीं खेल सुविधाओं का भी हब बनेगा