फर्रुखाबाद: मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के एक आवासीय विद्यालय में खाना खाने के बाद कई छात्रों की तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में स्कूल स्टाफ ने निजी वाहनों से लोहिया अस्पताल पहुंचाया, जहां पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि बच्चों की हालत में अब सुधार है.
जानकारी के मुताबाकि, जसमई बाईपास स्थित श्री बनवारी लाल इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय 1 से 8 तक संचालित है. बच्चे पढ़ाई करने के साथ यहीं पर रहते भी हैं. शनिवार को लंच में बने चावल खाने के बाद 21 छात्रों के पेट में दर्द शुरू हुआ. जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने छात्रों को निजी वाहन से लेकर लोहिया अस्पताल पहुंचे. छात्र पीयूष, अंशु, प्रशांत व प्रेम प्रकाश ने डॉक्टर को बताया कि शनिवार को लंच में मसूर की दाल, आलू की सब्जी चावल रोटी बनी थी. चावल खाने के चंद मिनट के अंदर बच्चों के पेट में दर्द होने लगा. कुछ देर में दर्जन भर से अधिक बच्चे बेहाल हो गए.
इसके बाद विद्यालय के स्टाफ विमलेश कुमार और कर्मवीर सिंह ने निजी वाहन से बच्चों को लोहिया जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां इमरजेंसी में भर्ती डॉक्टर ने बच्चों का इलाज शुरू कर दिया है. अधिक बच्चे आ जाने से इमरजेंसी में अफरा तफरी का माहौल हो गया. एक बेड पर तीन-तीन बच्चों को उपचार दिया गया. डाॅक्टर का कहना है कि भोजन का सैंपल लेकर जांच कराई जाएगी. वही, विमलेश कुमार ने बताया कि बच्चों की तबीयत खराब होने पर अस्पताल लेकर आए हैं. बच्चों की तबीयत कैसे बिगड़ी, इसकी जानकारी नहीं है.
विद्यालय 21 बच्चों को पेट में दर्द की सूचना प्राप्त हुई थी. एसडीएम के साथ अस्पताल में जाकर बच्चो हाल-चाल जाना. मामले की जांच की जा रही है. जो भी जांच रिपोर्ट में निकल कर आएगी, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल बच्चों की हालात में सुधार है. -गौतम प्रसाद, बीएसए