श्रीगंगानगर: एक तरफ पूरा देश दीपावली का त्यौहार मना रहा है, वहीं दूसरी तरफ सरहद पर जवान देश की रक्षा कर रहे हैं. इस बीच श्रीगंगानगर के एक कालेज के छात्र छात्रों ने अनूठी पहल की. उन्होंने भारत -पाक सीमा पर पहुंच कर जवानों को मिठाई खिलाई और दीवाली की बधाई दी. सेना के जवान अपने परिवारों से दूर देश की रक्षा करते हुए दिवाली मनाई.
बीएसएफ के कंपनी कमांडर सुरेश मीणा ने बताया कि इस दौरान छात्र छात्राओं ने भारत पाक सीमा की विजिट की और इस पोस्ट की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने जवानों की दैनिक क्रिया कलापों की जानकारी भी ली. बता दें कि हिंदुमलकोट पोस्ट पर एक पुराना रेलवे स्टेशन भी बना हुआ है जो बंटवारे से पहले भारत पाकिस्तान के बीच व्यापार का एक प्रमुख केंद्र था. छात्र छात्राओं को बीएसएफ पर आधारित एक फिल्म भी दिखाई गई.
इसे भी पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर रोशन किए दिए, जिससे देश मना सके दिवाली, जवानों के जज्बे को सलाम
जवानों को खिलाई मिठाई: छात्र- छात्राओं ने सरहद पर तैनात जवानों को मिठाई खिलाई और कम्पनी कमांडर सुरेश मीणा को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. छात्र छात्राओं ने कहा कि देश की सरहद पर तैनात ये जवान अपने घरों से दूर है. ऐसे में दीवाली के मौके पर इनसे मुलाक़ात उन्हें काफी अच्छा लगा. जवानों ने भी कहा कि जब इलाके के लोग उनसे मिलने आते हैं तो उन्हें अपने परिवार की कमी महसूस नहीं होती.
इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में LoC पर जवानों ने धूमधाम से मनाई दीवाली, देखें वीडियो