दरभंगा: बिहार में लगातार ठंड का कहर बरप रहा है. बर्फीली हवाओं की वजह से जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. पछुआ हवा की ठंड ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. इसके व्यापक असर हर वर्ग के लोगों पर पड़ रहा है.
गर्म कपड़े पहनकर आने की अपील: वहीं, के के पाठक के फरमान के बाद से छोटे बच्चे स्कूल जाने को विवश है. इस बीच दरभंगा में दो स्टूडेंट्स बेहोश होकर गिर गई है. इस घटना के बाद दरभंगा DM ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को एडवायजरी जारी करने का आदेश दिया है. जिसमें बच्चों को गर्म कपड़े पहनकर आने और बीमार बच्चों को स्कूल नहीं भेजने को कहा गया है.
क्लास में बेहोश होकर गिरी छात्रा: दरअसल, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के फरमान का सीधा असर अब बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है. दरभंगा जिला के तारडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में आयोजित 9वीं कक्षा की मासिक परीक्षा दे रही एक छात्रा अपने क्लास में ही बेहोश होकर गिर गई. इस घटना के बाद शिक्षकों ने स्कूल परिसर में आलावा जलाया गया. फिर छात्रा के शरीर पर तेल से मालिश की गई, जिसके बाद उसे होश आया.
7वीं की छात्रा भी चपेट में आई: वहीं, इसी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलकौली पटखौली की 7वीं की छात्रा भी बेहोश होकर गिर गई. छात्रा के बेहोश होते ही स्कूल परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया. स्कूल के प्रिंसिपल द्वारा मिली सूचना पर पहुंचे परिजन छात्रा को अपने साथ घर लेकर चले गए.
"जिला शिक्षा पदाधिकारी को ऐडवायजरी जारी करने का आदेश दिया गया हैं. जिसमें बच्चों को गर्म कपड़े पहन कर स्कूल आने और बीमार बच्चों को स्कूल नही भेजने के लिए निर्देश दिया गया है. अभी 26 जनवरी को लेकर विद्यालय में आयोजन भी हैं. जहां तक गैर सरकारी स्कूल की बात हैं तो वो लोग अपने स्तर से जो आवश्य हैं वो कर रहे हैं." - राजीव रौशन, डीएम, दरभंगा
इसे भी पढ़े-
लखीसराय में ठंड से बच्चे की मौत, स्कूल में प्रार्थना के दौरान हुई थी तबीयत खराब
बिहार में 4 दिनों के अंदर ठंड से 2 छात्रों की मौत, कई बीमार, इन जिलों में स्कूल का टाइम बदला
'मौत की कीमत पर बच्चों को शिक्षा देना कहीं से भी न्यायोचित नहीं', शिक्षक संघ ने की सरकार से ये अपील