ETV Bharat / state

उधार लिए 2 हजार रुपये न लौटाने पर थर्ड डिग्री टॉर्चर; छात्र को नंगा कर बेल्ट-डंडों से पीटा, वीडियो किया वायरल - up crime news

यूपी के कानपुर में छात्र को कुछ युवकों ने मिलकर थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया. छात्र का कसूर बस इतना था कि उसने उधार लिए रुपये समय से नहीं लौटा पा रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 6:08 PM IST

एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने दी जानकारी.

कानपुर: जिले में अपहरण के बाद मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. कुछ दिनों पहले ही जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमसीए के छात्र का एलआईयू के बेटे ने साथियों संग अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट किया था. ठीक ऐसा ही एक मामला रावतपुर थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. यहां 12वीं के छात्र को दबंगों ने घर से बाहर बुलाकर सुनसान जगह पर ले गए और नंगा कर बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा. इसके बाद उसका नग्न वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर रावतपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप: पुलिस के मुताबिक, रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने रहने वाला हर्ष विश्वकर्मा (19) 12वीं का छात्र है. हर्ष ने आदित्य सिंह से 2000 रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह काफी समय से लौटा नहीं पा रहा था. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 मार्च की रात को एक युवक उनके घर पर आया था. जिसने उसे बहाने से बुलाया और उसके बाद मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर करीब 10 से 12 लड़कों ने नंगा करके बेल्ट और डंडो से जमकर पीटा. पूरी रात अलग-अलग जगह पर ले जाकर पीटने के बाद उन्होंने मुझे जब छोड़ा. तब मैंने 13 मार्च की सुबह रावतपुर थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस में कोई भी कार्रवाई नहीं की. बता दें कि 15 मार्च को पीड़ित का नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस की आंखें खुली और पुलिस ने इस पूरे पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हर्ष विश्वकर्मा के द्वारा रावतपुर थाने पर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप लगाया था कि कुछ युवकों के द्वारा उन्हें घर से बुलाकर सुनसान जगह पर ले जाया गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही आरोपियों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. साथ ही नग्न वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी निखिल, ऋतिक,अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो अन्य आरोपी आदित्य और विष्णु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा


एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने दी जानकारी.

कानपुर: जिले में अपहरण के बाद मारपीट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. कुछ दिनों पहले ही जहां कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमसीए के छात्र का एलआईयू के बेटे ने साथियों संग अपहरण करने के बाद उसके साथ मारपीट किया था. ठीक ऐसा ही एक मामला रावतपुर थाना क्षेत्र से भी सामने आया है. यहां 12वीं के छात्र को दबंगों ने घर से बाहर बुलाकर सुनसान जगह पर ले गए और नंगा कर बेल्ट और डंडों से जमकर पीटा. इसके बाद उसका नग्न वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पीड़ित की शिकायत पर रावतपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप: पुलिस के मुताबिक, रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने रहने वाला हर्ष विश्वकर्मा (19) 12वीं का छात्र है. हर्ष ने आदित्य सिंह से 2000 रुपये उधार लिए थे, जिन्हें वह काफी समय से लौटा नहीं पा रहा था. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 12 मार्च की रात को एक युवक उनके घर पर आया था. जिसने उसे बहाने से बुलाया और उसके बाद मुझे सुनसान जगह पर ले जाकर करीब 10 से 12 लड़कों ने नंगा करके बेल्ट और डंडो से जमकर पीटा. पूरी रात अलग-अलग जगह पर ले जाकर पीटने के बाद उन्होंने मुझे जब छोड़ा. तब मैंने 13 मार्च की सुबह रावतपुर थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस में कोई भी कार्रवाई नहीं की. बता दें कि 15 मार्च को पीड़ित का नग्न वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. जिसके बाद पुलिस की आंखें खुली और पुलिस ने इस पूरे पीड़ित की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार: एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हर्ष विश्वकर्मा के द्वारा रावतपुर थाने पर एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. आरोप लगाया था कि कुछ युवकों के द्वारा उन्हें घर से बुलाकर सुनसान जगह पर ले जाया गया. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई. इसके साथ ही आरोपियों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया. साथ ही नग्न वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी निखिल, ऋतिक,अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पूछताछ के दौरान पुलिस ने दो अन्य आरोपी आदित्य और विष्णु को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


इसे भी पढ़ें-एलआईयू इंस्पेक्टर के बेटे की गुंडागर्दी; युवक को पेशाब पिलाई, चप्पल चटवाई, मुंह पर थूका और पीटा


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.