बीजापुर: बीजापुर के आवापल्ली इलाके में एक पोटा केबिन के छात्र राजेश पुनेम की अज्ञात बीमारी से मौत हो गई. छात्र पहली कक्षा में पढ़ता था और उसकी उम्र 6 साल थी. इस घटना के बाद से जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे की मौत को लेकर जांच पड़ताल की है. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. बच्चे की अचानक हुई मौत से लोग डरे हुए हैं. राजेश पुनेम दुगाईगुड़ा पोटाकेबिन का स्टूडेंट था.
बीमारी का पता नहीं चला: इस घटना के बाद से जिले के हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है. इस केस में डॉक्टर उमेश सिंह पटेल ने बताया कि हॉस्टल अधीक्षक ने बच्चे का चेकअप करवाया है. सर्दी खांसी और अन्य चेकअप भी हुआ. इलाज में किसी भी तरह कुछ नहीं निकला. सुबह तबीयत खराब होने से फिर उसे लाया जा रहा था रास्ते में उसकी मौत हो गई. इलाज में किसी भी बीमारी का पता नहीं चला है.
शॉर्ट पोस्टमार्टम में जो जानकारी निकली है. उसके मुताबिक हार्ट में हल्का पानी देखने को मिला है. एफएससीएल को रिपोर्ट भेजा गया है. वहां से पूरी रिपोर्ट आने के बाद ही विस्तार से इस घटना पर बताया जा सकता है. तभी पता चलेगा कि छात्र की किस वजह से मौत हुई है: डॉक्टर उमेश सिंह पटेल, बीजापुर स्वास्थ्य विभाग
"अज्ञात बीमारी से मौत": राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक वी. राव ने बताया कि छात्र आवापल्ली में उसूर ब्लॉक के दुगाईगुड़ा पोटाकेबिन में पढ़ता था. वह पहली क्लास का छात्र था. शनिवार की सुबह उसकी अज्ञात बीमारी से मौत हुई है. शुक्रवार को छात्र को बुखार हुआ. उसके बाद हॉस्टल अधीक्षक ने उसका आवापल्ली में इलाज करवाया. छात्र को फिर हॉस्टल ले जाया गया. शनिवार सुबह 6.30 बजे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई.