गया : बिहार के गया में चर्चित छात्र मिहीर हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है. इस कांड में स्कूल डायरेक्टर के पुत्र की गिरफ्तारी हुई है. सामने आया है कि उसके द्वारा की गई मारपीट में छात्र मिहीर की जान गई थी. मौत हो जाने के बाद उसके शव को छुपाने के लिए मनैनी रेलवे ट्रैक के पास शव को फेंक दिया गया था.
7 मई को वारदात आई थी सामने : बीते 7 मई को बड़ी घटना सामने आई थी. गया जिले के वजीरगंज के रहने वाले विकास कुमार के पुत्र मिहीर कुमार उर्फ वीर (12 वर्ष) की स्थानीय एक स्कूल का पांचवीं कक्षा का छात्र था. घटना के दिन वह स्कूल को गया था. उसके बाद मनैनी रेलवे ट्रैक के समीप से शव बरामद हुआ था. शरीर पर चोट के निशान थे.
स्कूल डायरेक्टर पर परिजनों ने लगाया था आरोप : इस घटना के बाद छात्र के परिजनों ने स्कूल के डायरेक्टर पर आरोप लगाया था. उनका आरोप था कि स्कूल डायरेक्टर के द्वारा छात्र की हत्या की गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया था. वहीं, एफएसएल, डॉग स्क्वायड, फिंगर प्रिंट की मदद से उच्च स्तरीय जांच की जा रही थी.
पुलिस की विशेष टीम ने खोला राज : मिहिर हत्याकांड के बाद पुलिस को इस कांड को सुलझाने की चुनौती थी. चूंकि विद्यालय के डायरेक्टर पर सीधे आरोप लग रहे थे. ऐसे में पुलिस की विशेष टीम ने बारीकी से जांच की. एक-एक तथ्यों को खंगाला और फिर अंततः सामने आया कि छात्र मिहिर की मौत मारपीट की घटना से हुई थी. विद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में भी छात्र विद्यालय से बाहर निकलते दिखा था. इस क्रम में पुलिस में जांच को आगे बढ़ाया तो स्कूल डायरेक्टर के पुत्र की संलिप्तता सामने आई.
''वजीरगंज क्षेत्र में छात्र मिहिर हत्याकांड के मामले में फिलहाल एक की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार स्कूल डायरेक्टर का पुत्र है. इसके द्वारा मारपीट की गई थी, जिससे छात्र मिहीर की मौत हो गई थी. मौत होने के बाद शव को छुपाने के लिए रेलवे ट्रैक के पास फेंका गया था. पुलिस ने वैज्ञानिक तरीके से मामले की जांच की है और काफी कुछ सामने आ गया है. पुलिस की कार्रवाई चल रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया
ये भी पढ़ें :-