ETV Bharat / state

सहरसा में बाइक सवार छात्र की मौत, तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलटी - सहरसा में छात्र की मौत

Saharsa road accident सहरसा में तेज रफ्तार से जा रही बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. वह मधेपुरा का रहनेवाला था. कॉलेज में पढ़ता था. छात्र की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. पढ़ें, विस्तार से.

सहरसा
सहरसा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 6:39 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में आज शुक्रवार 9 फरवरी को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

अनियंत्रित होकर पलटीः घटना सदर थाना क्षेत्र के आरएम कॉलेज के पास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चौक स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. इंटरमीडिएट का छात्र था. दिलखुश सहरसा से अपने घर मधेपुरा जिले के इटवा गांव जा रहा था. उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के आरएम कॉलेज के पास बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गयी.


रास्ते में हुई मौतः हादसे के बाबत सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल आर एम कॉलेज के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी. सूचना मिलते पर वहां पहुंची तो पता चला बाइक काफी स्पीड में थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गयी. युवक काफी दूर तक घसीटाते चला गया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को लेकर सदर अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का रो रोकर बुरा हालः हादसे के सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. उनका रो रोकर बुरा हाल था. हादसा कैसे हुआ इस बारे में स्थानीय लोगों को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. लोगों की मानें तो बाइक किसी चीज से टकरायी नहीं थी. लोगों ने आशंका जतायी कि बाइक काफी रफ्तार में थी, इसलिए अनियंत्रित हो गयी. युवक संभाल नहीं सका और गिर गया.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत और एक जख्मी, एक बाइक पर सवार थे तीनों लड़के

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, आक्रोशितों ने चालक की जमकर की धुनाई

सहरसा: बिहार के सहरसा में आज शुक्रवार 9 फरवरी को सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी. हादसे में बाइक सवार छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया.

अनियंत्रित होकर पलटीः घटना सदर थाना क्षेत्र के आरएम कॉलेज के पास की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान दिलखुश कुमार के रूप में हुई है. सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनिया चौक स्थित लॉज में रहकर पढ़ाई करता था. इंटरमीडिएट का छात्र था. दिलखुश सहरसा से अपने घर मधेपुरा जिले के इटवा गांव जा रहा था. उसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के आरएम कॉलेज के पास बाइक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गयी.


रास्ते में हुई मौतः हादसे के बाबत सब इंस्पेक्टर प्रीति कुमारी ने बताया कि सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल आर एम कॉलेज के पास दुर्घटना का शिकार हो गयी. सूचना मिलते पर वहां पहुंची तो पता चला बाइक काफी स्पीड में थी. इस दौरान हादसे का शिकार हो गयी. युवक काफी दूर तक घसीटाते चला गया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को लेकर सदर अस्पताल जा रहे थे, रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का रो रोकर बुरा हालः हादसे के सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे. उनका रो रोकर बुरा हाल था. हादसा कैसे हुआ इस बारे में स्थानीय लोगों को भी कुछ समझ में नहीं आ रहा है. लोगों की मानें तो बाइक किसी चीज से टकरायी नहीं थी. लोगों ने आशंका जतायी कि बाइक काफी रफ्तार में थी, इसलिए अनियंत्रित हो गयी. युवक संभाल नहीं सका और गिर गया.

इसे भी पढ़ेंः सहरसा सड़क हादसे में दो भाइयों की मौत और एक जख्मी, एक बाइक पर सवार थे तीनों लड़के

इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर में कार सवार ने दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, आक्रोशितों ने चालक की जमकर की धुनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.