ETV Bharat / state

तो क्या ठंड से हुई स्कूली बच्चे की मौत? प्रिसिंपल बोले- 'स्कूल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत' - Weather update in Bihar

बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. 8वीं तक के स्कूलों को बंद कर दिया गया था. शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद स्कूल खोला गया. आज मुजफ्फरपुर में कथित रूप से ठंड लगने के कारण एक छात्र की मौत हो गयी. बताया जाता है कि स्कूल में उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. पढ़ें, विस्तार से.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 7:36 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित रूप से ठंड लगने के कारण 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. छात्र, बोचहा प्रखण्ड के रामदास मझौली पंचायत स्थित उक्रमित माध्यमिक विद्यालय राघो मझौली में पढ़ता था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्चा स्कूल गया था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों ने परिजन को सूचना दी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि ठंड लगने के कारण बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी.

प्रशासन ने एहतियात बरतने को कहाः छात्र की मौत के बाद स्कूल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृत छात्र की पहचान राघो मझौली के मो कुर्बान के रूप में हुई है. स्कूल से मिली सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन बच्चे का शव लेकर घर चले गए. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गई है. डीएम प्रणव कुमार ने लोगों से अपील की है कि घर से ज्यादा नहीं निकलें. बहुत जरूरी काम हो तब ही निकलें.

"प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी बच्चे प्रार्थना के बाद अपने अपने कक्षा में चले गए. जहां मो. कुर्बान ने कुछ देर बाद ठंड ज्यादा लगने की बात बतायी. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. ठंड को लेकर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी."- उमेश कुमार सिंह, प्राचार्य

क्या कहा परिजनों नेः मृत छात्र कुर्बान के परिजनों ने बताया कि स्कूल में तबियत बिगड़ने के बाद उसे घर भेज दिया गया था. घर पहुंचते ही वह उल्टी करने लगा और दस्त होने लगी. उसे लेकर मझौली चौक स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने ठंड लगने से मौत होने की बात कही. इसके बाद शव लेकर वह घर चले आये. मो कुर्बान के पिता झंझारपुर में मजदूरी करते हैं. सूचना मिलने के बाद वह देर शाम घर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में ठंड से 7 साल के छात्र की मौत, स्कूल से लौटते ही होने लगी तबीयत खराब

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में कथित रूप से ठंड लगने के कारण 12 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. छात्र, बोचहा प्रखण्ड के रामदास मझौली पंचायत स्थित उक्रमित माध्यमिक विद्यालय राघो मझौली में पढ़ता था. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बच्चा स्कूल गया था. अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन फानन में स्कूल के शिक्षकों ने परिजन को सूचना दी. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. आशंका जतायी जा रही है कि ठंड लगने के कारण बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी.

प्रशासन ने एहतियात बरतने को कहाः छात्र की मौत के बाद स्कूल समेत पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मृत छात्र की पहचान राघो मझौली के मो कुर्बान के रूप में हुई है. स्कूल से मिली सूचना पर अस्पताल पहुंचे परिजन बच्चे का शव लेकर घर चले गए. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. जिला प्रशासन की ओर से घटना की पुष्टि नहीं की गई है. डीएम प्रणव कुमार ने लोगों से अपील की है कि घर से ज्यादा नहीं निकलें. बहुत जरूरी काम हो तब ही निकलें.

"प्रतिदिन की तरह बुधवार को भी बच्चे प्रार्थना के बाद अपने अपने कक्षा में चले गए. जहां मो. कुर्बान ने कुछ देर बाद ठंड ज्यादा लगने की बात बतायी. इसके बाद उसे घर भेज दिया गया. थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि उसकी मौत हो गई है. ठंड को लेकर विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति कम थी."- उमेश कुमार सिंह, प्राचार्य

क्या कहा परिजनों नेः मृत छात्र कुर्बान के परिजनों ने बताया कि स्कूल में तबियत बिगड़ने के बाद उसे घर भेज दिया गया था. घर पहुंचते ही वह उल्टी करने लगा और दस्त होने लगी. उसे लेकर मझौली चौक स्थित एक निजी क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने ठंड लगने से मौत होने की बात कही. इसके बाद शव लेकर वह घर चले आये. मो कुर्बान के पिता झंझारपुर में मजदूरी करते हैं. सूचना मिलने के बाद वह देर शाम घर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः जमुई में ठंड से 7 साल के छात्र की मौत, स्कूल से लौटते ही होने लगी तबीयत खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.