पटना: राजधानी पटना के पटनासिटी से बड़ी खबर आयी है. जहां नर्सिंग स्कूल की छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. इससे हॉस्टल में हड़कंप मच गया. मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुरुगोविंद सिंह अस्पताल स्थित लिच्छवी नर्सिंग गर्ल्स हॉस्टल का है. मृतक नर्स की पहचान नालंदा जिले के इस्लामपुर निवासी 22 वर्षीय रजनी कुमारी के रूप में हुई है.
पटना में नर्स ने हॉस्टल में की आत्महत्या: खाजेकलां थाना क्षेत्र के बोली मोड़ स्थित गुरु गोविंद सिंह अस्पताल परिसर में एलएचबी नर्सिंग गर्ल्स हॉस्टल में उस आफरा-तफरी मच गई. जब एक प्रशिक्षु नर्स ने आत्महत्या कर लिया. इस घटना को देख सभी छात्राओं ने आनन-फानन में उसे इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आत्महत्या की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर खाजेकला थाना के पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
"फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना मिली, लेकिन कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल एफएसएल टीम को सूचना दे दी गई है. एफएसएल की टीम एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच्चाई पता चलेगा."- प्रभात रंजन सक्सेना, खाजेकलां थाना
युवती का मोबाइल पुलिस अपने साल ले गई: पुलिस मौका-ए-बारदात पर पहुंच कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. छात्रा इस्लामपुर की रहने वाली बताई जा रही है. हालांकि छात्रा ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह तो पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा. फिलहाल घटनास्थल से मृत युवती के पास उसका एक मोबाइल पुलिस ने बरामद किया. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल एफएसएल टीम को सूचना दे दी गई है. एफएसएल की टीम एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही सच्चाई पता चलेगा.
ये भी पढ़ें
पटना में BBA के छात्र ने किया सुसाइड, हॉस्टल के कमरे से मिला शव - Suicide in Patna hostel
पटना में थाना परिसर में कैदी के आत्महत्या मामले में SP की कार्रवाई, तीन पुलिसकर्मी निलंबित