ETV Bharat / state

आठवीं के छात्र को डेंड्राइट के नशे और चोरी की लत ने बनाया अपराधी, हुआ गिरफ्तार - Student Arrested In Theft Case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 11, 2024, 3:52 PM IST

Dendrite Addiction. पलामू पुलिस ने डेंड्राइट की लत और चोरी मामले में एक आठवीं क्लास के छात्र को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से चोरी के सरकारी टैब और 10 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

student-accused-arrested-for-dendrite-addiction-in-palamu
आरोपी छात्र गिरफ्तार (ETV BHARAT)

पलामू: आठवीं क्लास के एक छात्र को डेंड्राइट की लत ने उसे अपराधी बना दिया. छात्र नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. दरअसल पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के शिवाला रोड स्थित मिडिल स्कूल में आठ जून को सरकारी टैब और 10 हजार रुपए नगद चोरी हुई थी. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करवायी थी.

पलामू पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजा कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी राजा कुमार के पास से चोरी का टैब मिला है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी राजा ने बताया कि उसने आठवीं तक पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही उसे डेंड्राइट की लत लग गई थी. इस लत को पूरा करने के लिए वह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

आरोपी छात्र पहले भी जा चुके हैं जेल

राजा ने बताया कि 10 रुपए में वह डेंड्राइट खरीदता था और प्लास्टिक में लेकर उसका नशा करता था. नशा करने के लिए ही वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इससे पहले भी हुई चोरी के आरोप में वह जेल जा चुका है. राजा कुमार मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पलामू क्लब के इलाके का रहने वाला है.

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सरकारी स्कूल से टैब और नगद चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की नशे की लत है जिस कारण वह घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस अभियान में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, टीओपी 1 के प्रभारी इंद्रदेव पासवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: छत पर सो रहा था पूरा परिवार, चोरों ने लाखों की संपत्ति पर कर दिया हाथ साफ

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक खरीदने वाला शख्स भी पकड़ाया, एक दर्जन बाइक बरामद

पलामू: आठवीं क्लास के एक छात्र को डेंड्राइट की लत ने उसे अपराधी बना दिया. छात्र नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगा. इसका खुलासा पलामू पुलिस की कार्रवाई में हुआ है. दरअसल पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के शिवाला रोड स्थित मिडिल स्कूल में आठ जून को सरकारी टैब और 10 हजार रुपए नगद चोरी हुई थी. इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करवायी थी.

पलामू पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राजा कुमार नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को आरोपी राजा कुमार के पास से चोरी का टैब मिला है. वहीं, पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी राजा ने बताया कि उसने आठवीं तक पढ़ाई की है. पढ़ाई के दौरान ही उसे डेंड्राइट की लत लग गई थी. इस लत को पूरा करने के लिए वह लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था.

आरोपी छात्र पहले भी जा चुके हैं जेल

राजा ने बताया कि 10 रुपए में वह डेंड्राइट खरीदता था और प्लास्टिक में लेकर उसका नशा करता था. नशा करने के लिए ही वह चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. इससे पहले भी हुई चोरी के आरोप में वह जेल जा चुका है. राजा कुमार मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के पलामू क्लब के इलाके का रहने वाला है.

मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि सरकारी स्कूल से टैब और नगद चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी की नशे की लत है जिस कारण वह घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इस अभियान में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार, टीओपी 1 के प्रभारी इंद्रदेव पासवान शामिल थे.

ये भी पढ़ें: छत पर सो रहा था पूरा परिवार, चोरों ने लाखों की संपत्ति पर कर दिया हाथ साफ

ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की बाइक खरीदने वाला शख्स भी पकड़ाया, एक दर्जन बाइक बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.