गिरिडीहः अबुआ आवास योजना के लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण हो रहा है. गिरिडीह, धनबाद और बोकारो के लाभुकों को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के हाथों स्वीकृति पत्र मिल रहा है. कार्यक्रम गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित है, जिसमें मुख्यमंत्री चंपई सोरेन शिरकत कर रहे हैं. कुल 35441 लाभुकों को स्वीकृति पत्र मिल रहा है
सीएम चंपई सोरेन का स्वागत
बता दें कि इस कार्यक्रम को लेकर सूबे के मुखिया चंपई सोरेन आज ही गिरिडीह पहुंचे. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री सत्यानंद भोक्ता भी गिरिडीह के बोड़ो स्थित हवाई अड्डे में हेलीकाप्टर से उतरे. यहां मुख्यमंत्री का स्वागत मंत्री बेबी देवी, विधायक सुदिव्य कुमार और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा के अलावा झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व विधायक प्रो जेपी वर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने किया. हवाई अड्डा पहुंचने के बाद सीएम चंपई सोरेन सीधे गिरिडीह स्टेडियम पहुंचे. यहां लोगों का अभिनंदन किया. यहां डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने सीएम का स्वागत किया.
ये हैं मौजूद
यहां कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, विधायक सुदिव्य कुमार, विधायक विनोद कुमार सिंह, गोमिया विधायक लंबोदर महतो, पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद, पूर्व विधायक नेजामुद्दीन अंसारी, पूर्व विधायक राजकुमार राज, प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, सचिव ग्रामीण विकास विभाग चंदशेखर, डीसी धनबाद वरुण रंजन, डीसी बोकारो विजया जाधव, डीसी गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा मौजूद हैं. कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. जवानों के साथ-साथ वरीय अधिकारियों की भी तैनाती की गई है. इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की किसी को दिक्कत ना हो, इसका भी ख्याल रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः
गिरिडीह में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस चौकस, एसपी ने की समीक्षा
मंगलवार को मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का गिरिडीह आगमन, प्रशासनिक तैयारी पूरी