ETV Bharat / state

पंडरिया शक्कर कारखाना में श्रमिकों की हड़ताल , साथियों को वापस काम पर रखने की मांग - kabirdham Sugar Mill Strike

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 6:20 PM IST

Updated : Aug 3, 2024, 7:33 PM IST

Strike on firing workers कबीरधाम के पंडरिया स्थित शक्कर कारखाने में काम बंद है. कर्मचारियों ने साथी श्रमिकों को निकाले जाने पर काम रोक दिया है. श्रमिक अब निकाले गए कर्मचारियों को वापस काम पर रखने के लिए धरने पर बैठ गए हैं.जिससे प्रबंधन को लाखों का नुकसान हो रहा है.sugar factory Management faces loss

Strike on firing workers
शक्कर कारखाने में श्रमिकों की हड़ताल से नुकसान (ETV Bharat Chhattisgarh)

कवर्धा: कबीरधाम जिले के पंडरिया सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में मजदूर यूनियन ने काम बंद कर दिया है. मजदूर यूनियन कर्मचारियों को काम से निकाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.इस कारखाने में बीते दिनों कुछ श्रमिकों को काम से निकाला गया था.जिसके विरोध में अब भारतीय कर्मचारी संघ ने कारखाना प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

साथियों को वापस काम पर रखने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग : शुक्रवार को कारखाना प्रबंधक से निकाले गए कर्मचारियों को वापस काम में रखने की मांग की गई. जिसे लेकर भारतीय कर्मचारी यूनियन ने ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की चेतावनी दी है.लेकिन कारखाना प्रबंधन ने कर्मचारियों की इस मांग को एक सिरे से खारिज कर दिया.लिहाजा शनिवार को कारखाना में काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए.

मांगें ठुकराने पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारी : हड़ताल में बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि कारखाना प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है. बिना किसी गलती या कारण के अनेक कर्मचारियों को बिना नोटिस जानकारी आई डी डिलीट करके काम से निकाला जा रहा है. श्रमिकों की मांग है कि जब तक प्रबंधन निकाले गए कर्मचारियों को काम पर वापस नहीं लेता तब तक कोई भी काम नहीं करेगा.

''हमारे साथियों को बिना नोटिस दिए काम से निकाला गया है.जब तक प्रबंधन उन्हें वापस काम पर नहीं रखता है,तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे.हमने हड़ताल से पहले ज्ञापन दिया था,लेकिन प्रबंधन ने बातें नहीं मानी.इसलिए काम बंद किया गया है.''- श्रमिक

कारखाने को लाखों का नुकसान : एक तरफ कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से कारखाना में पूरा प्रोडक्शन रुक गया है.वहीं प्रबंधन को हड़ताल के कारण लाखों के नुकसान का अंदेशा है.इस मामले में कारखाना प्रबंधक सतीश पटेले ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है.अब ये पूरा मामला प्रशासन के पाले में जाने की उम्मीद है.

कबीरधाम में मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 14 गिरफ्तार
पत्नी कमरे की बजाय आंगन में सोई तो पति ने हत्या कर लाश ठिकाने लगाई, कब्र खोदकर निकाला गया कंकाल - Surguja Crime
अंबिकापुर में कोलडीहा के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई पहचान - Koldiha forest

कवर्धा: कबीरधाम जिले के पंडरिया सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में मजदूर यूनियन ने काम बंद कर दिया है. मजदूर यूनियन कर्मचारियों को काम से निकाले जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.इस कारखाने में बीते दिनों कुछ श्रमिकों को काम से निकाला गया था.जिसके विरोध में अब भारतीय कर्मचारी संघ ने कारखाना प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

साथियों को वापस काम पर रखने की मांग (ETV Bharat Chhattisgarh)

कर्मचारियों को वापस काम पर रखने की मांग : शुक्रवार को कारखाना प्रबंधक से निकाले गए कर्मचारियों को वापस काम में रखने की मांग की गई. जिसे लेकर भारतीय कर्मचारी यूनियन ने ज्ञापन सौंपकर हड़ताल की चेतावनी दी है.लेकिन कारखाना प्रबंधन ने कर्मचारियों की इस मांग को एक सिरे से खारिज कर दिया.लिहाजा शनिवार को कारखाना में काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठ गए.

मांगें ठुकराने पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारी : हड़ताल में बैठे कर्मचारियों का आरोप है कि कारखाना प्रबंधन अपनी मनमानी कर रहा है. बिना किसी गलती या कारण के अनेक कर्मचारियों को बिना नोटिस जानकारी आई डी डिलीट करके काम से निकाला जा रहा है. श्रमिकों की मांग है कि जब तक प्रबंधन निकाले गए कर्मचारियों को काम पर वापस नहीं लेता तब तक कोई भी काम नहीं करेगा.

''हमारे साथियों को बिना नोटिस दिए काम से निकाला गया है.जब तक प्रबंधन उन्हें वापस काम पर नहीं रखता है,तब तक हम काम पर वापस नहीं लौटेंगे.हमने हड़ताल से पहले ज्ञापन दिया था,लेकिन प्रबंधन ने बातें नहीं मानी.इसलिए काम बंद किया गया है.''- श्रमिक

कारखाने को लाखों का नुकसान : एक तरफ कर्मचारियों के हड़ताल में चले जाने से कारखाना में पूरा प्रोडक्शन रुक गया है.वहीं प्रबंधन को हड़ताल के कारण लाखों के नुकसान का अंदेशा है.इस मामले में कारखाना प्रबंधक सतीश पटेले ने कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया है.अब ये पूरा मामला प्रशासन के पाले में जाने की उम्मीद है.

कबीरधाम में मिले नर कंकाल की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई, 14 गिरफ्तार
पत्नी कमरे की बजाय आंगन में सोई तो पति ने हत्या कर लाश ठिकाने लगाई, कब्र खोदकर निकाला गया कंकाल - Surguja Crime
अंबिकापुर में कोलडीहा के जंगल में मिला नर कंकाल, नहीं हुई पहचान - Koldiha forest
Last Updated : Aug 3, 2024, 7:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.