बांका: बिहार के बांका में आग से बचाव के लिए डीएम के आदेश पर आम लोगों में आग से बचाव को लेकर नुक्कड़ नाटक किया गया. ये अग्निशमन विभाग बांका द्वारा अमरपुर के फतेहपुर ठाकुरबाडी परिसर, शोभानपुर एवं प्रखंड मुख्यालय परिसर में जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें आर्यभट्ट फाउंडेशन ट्रस्ट के कलाकारों द्वारा आग से बचाव को लेकर गीत-संगीत के माध्यम से जान है तो जहान नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.
आग से बचाव के लिए कार्यक्रम: इस टीम का नेतृत्व कर रहे अशोक कुमार सिंह की अगुआई में मिथुन कुमार, वीरबल कुमार, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, दीपक कुमार सहित अन्य कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को आग जैसे आपदा से बचाव एवं सुरक्षा की विस्तृत जानकारी दी. बांका के सभी प्रखंड के अलग-अलग गांव में घूमकर आग से बचाव के लिए जानकारी देने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है.
आग को लेकर लोगों को दी गई सलाह: इस कार्यक्रम में गैस चुल्हा जलाने के पूर्व सिलेंडर का जांच करने, खिड़की खुला रखने, सूती कपड़ा पहनकर खाना बनाने, खाना बनाने के समय गीला जूट का बोरा रसोईघर में रखन चाहिए. वहीं लकड़ी के चूल्हे पर खाना पछुआ हवा में सुबह बना लेने एवं खाना बनाकर चूल्हा की आग पुरी सावधानीपूर्वक बुझा लेने आदि की विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अलावा बच्चों को माचिस या फिर ज्वलनशील पदार्थ से दूर रखने का भी चेतावनी दी गई. इस अवसर पर अग्निशमन के आलोक कुमार आनंद, धनंजय यादव, सुमन कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
पढ़ें-बांका में धमाके के साथ झोपड़ी में लगी आग, सो रहे दो बच्चों की जलकर मौत, ई रिक्शा भी जला