श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में गुलदारों के बाद अब कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. जहां श्रीकोट और श्रीनगर में दो आवारा कुत्तों ने 20 लोगों पर हमला कर दिया. जिसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. उधर, कुत्ते के हमले की खबर से पूरे श्रीनगर क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि श्रीकोट में एक सफेद रंग का कुत्ता लोगों को काट रहा है. जबकि, श्रीनगर में एक काले रंग के कुत्ते ने भी आतंक मचाया हुआ है. काले रंग के आवारा कुत्ते को नगर निगम की टीम ने पकड़ लिया है. जबकि, सफेद रंग के कुत्ते को पकड़ने के लिए नगर निगम की टीम एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, कल से कुत्तों के आतंक से श्रीनगरवासी दहशत में हैं. जहां सफेद और काले रंग के दो कुत्तों ने कहर बरपाया. ये कुत्ते रास्ते में आने-जाने वाले हर किसी पर टूट पड़ते और हमला कर उन्हें घायल कर देते. खौफजदा लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना नगर निगम को दी.
जिसके बाद नगर निगम की अलग-अलग टीमें कुत्तों को पकड़ने में जुटी हुई है. काले रंग के कुत्ते को तो निगम की टीम ने पकड़ लिया है, लेकिन सफेद रंग का कुत्ता अभी भी लोगों को काट रहा है. जिसे पकड़ने के लिए निगम की टीम जोर आजमाइश कर रही है. बताया जा रहा है कि दोनों कुत्तों ने अभी तक अलग-अलग आयु वर्ग के 20 लोगों को काट दिया है.
श्रीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य निरीक्षक शशी सिंह पंवार ने बताया कि सफेद रंग के कुत्ते ने पहले श्रीकोट में लोगों को काटा, वहां से भागने के बाद कुत्ता श्रीनगर के विभिन्न इलाकों में लोगों को काट रहा है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर किसी को भी सफेद रंग का कुत्ता दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना नगर निगम को दें. फिलहाल, काले रंग के कुत्ते को पकड़ लिया गया है. जबकि, सफेद रंग का कुत्ता अभी भी पकड़ में नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-