ऋषिकेश: हाईवे के साथ-साथ शहर के गली-मोहल्लों में आवारा सांडों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे लोगों की जान को खतरा होने लगा है. दरअसल ताजा मामला बनखंडी से सामने आया है, जहां पर एक आवारा सांड और गाय लड़ते-लड़ते घर में घुस गए, जिससे घर में रखा सारा सामना क्षतिग्रस्त हो गया है.
लड़ते -लड़ते घर में घुसे सांड और गाय: सांड और गाय आपस में लड़ते-लड़ते चंद्र मोहन विरमानी के घर में घुस गए, जिससे घर पर मौजूद लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सांड और गाय की लड़ाई में घर पर रखा सारा सामान क्षतिग्रस्त हो गया. सांड और गाय की लड़ाई से लोग सहम गए हैं. चंद्र मोहन विरमानी ने नगर आयुक्त को पत्र देकर आवारा सांडों को शहर से बाहर करने की मांग उठाई है.
गली मोहल्ले में आवारा सांडों का कहर: पत्र में चंद्र मोहन विरमानी ने कहा कि शहर की सड़कों के साथ-साथ गली-मोहल्ले में आवारा सांडों का कहर लगातार बना हुआ है, जिनकी वजह से कई लोग घायल होकर अस्पताल भी पहुंच चुके हैं. दोपहिया वाहन सवार भी सांडों की लड़ाई की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं. ऐसे में जनहित में आवारा सांडों को पकड़कर शहर से बाहर किया जाना जरूरी है.
लालकुआं में सांड से टकराने से स्कूटी सवार युवक की मौत: बता दें कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में सांड से टकराने से स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर गया था, जिससे पीछे से आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया था. हादसे में उसकी मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-
बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई, लोगों की जान पर बन आई, देखें वीडियो