चन्दौली : दो सहेलियों की अजब प्रेम कहानी ने उनके घरवालों की नींद उड़ा रखी है. दोनों युवतियों की दोस्ती 10 साल पुरानी है और तभी से उनके बीच प्रेम संबंध है. हालांकि इसका खुलासा तब हुआ, जब दोनों ने साथ रहने की ठान ली. घरवालों को इसकी जानकारी हुई तो हंगामा हो गया. पहले तो दोनों युवतियों को काफी समझाया गया लेकिन वे अपने फैसले पर अड़ी रहीं. इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस को भी इसका हल नहीं सूझा तो दोनों को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास पहुंचीं. चूंकि दोनों युवतियां बालिग हैं, इसलिए यहां भी उन दोनों पर ही फैसला छोड़ दिया गया. अब घरवाले परेशान हैं कि आखिर करें तो क्या?
दोनों के बीच 10 साल से प्रेम संबंध
मामला अलीनगर क्षेत्र की एक कॉलोनी का है. यहां रहने वाली दो युवतियों के बीच प्रेम संबंध के बीच प्यार का मामला सामने आया है. दोनों युवतियां के बीट पिछले 10 साल से प्रेम संबंध हैं. लंबे वक्त से रिलेशन में रहने के बाद दोनों युवतियों ने तय किया कि उन्हें अब शादी कर लेनी चाहिए. इसके लिए परिजनों से बात करने पर दोनों सहमत हुईं. दोनों के घरवालों को लगता था कि इनका रिश्ता सहेलियों का है. इसलिए कभी टोकाटोकी भी नहीं की. जब दोनों युवतियों ने अपने घरवालों को अपने प्रेम संबंध के बारे में बताते हुए शादी करने की बात कही तो हंगामा मच गया. घरवालों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इनमें प्रेम संबंध हैं और दोनों शादी करना चाहती हैं. पहले तो घरवाले काफी नाराज हुए और उन्हें डांटा फटकारा. हालांकि इसका कोई असर युवतियों पर नहीं हुआ. इसके बाद दोनों को काफी समझाया गया. लोक लाज और समाज की दुहाई दी गई. कहा गया कि दो सहेलियों के बीच प्रेम संबंध गलत है. उन्हें अपने रिश्ते के बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए.
घरवालों के समझाने का नहीं पड़ा असर
दोनों युवतियों पर घरवालों के समझाने का कोई असर नहीं पड़ा. दोनों जिद किए रहीं कि उनको साथ ही रहना है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जब अलीनगर थाने की पुलिस पहुंची तो दोनों युवतियों को बुलाया गया. यहां भी युवतियों ने साथ रहने की बात दोहराई. पुलिस ने जब दोनों से उनकी उम्र पूछी तो बताया कि एक की आयु 23 और दूसरे की 22 है. यानी दोनों युवतियां बालिग हैं. इसके बाद पुलिस दोनों युवतियों को लेकर जिला प्रोबेशन अधिकारी के पास पहुंची. लेकिन युवतियां अपने फैसले से टस से मस नहीं हुईं. यहां भी दोनों युवतियों ने एक-दूसरे के साथ रहने की बात कही. इस पर अधिकारियों ने कहा कि चूंकि दोनों युवतियां बालिग हैं, इसलिए अपने जीवन का फैसला खुद ले सकती हैं. उन्हें इससे रोका नहीं जा सकता है.
फिलहाल दोनों सहेलियां अपने-अपने घर
मसले का कोई हल नहीं निकलते देख दोनों युवतियों के घरवाले उनको लेकर जिला प्रोबेशन कार्यालय से लौट गए. फिलहाल दोनों सहेलियां अपने-अपने घर पर हैं. उनका अब भी यही कहना है कि वे साथ ही जिंदगी गुजारेंगी. दोनों ने आपस में प्रगाढ़ प्रेम संबंध का हवाला घरवालों के सामने दिया. दूसरी ओर घरवाले भी मानने को तैयार नहीं हैं. दोनों सहेलियों को घरवाले समझाने में लगे हैं. मगर इसका कोई असर दोनों युवतियों पर नहीं पड़ रहा है. दोनों एक-दूसरे से दूर होने को राजी नहीं हैं.
यह भी पढ़ें : हत्या के मामले 2 सगे भाइयों को उम्र कैद, 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला