ETV Bharat / state

शिमला में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में लगी आग, 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख - FIRE IN BDO OFFICE STORE

शिमला के नारकंडा में बीडीओ दफ्तर के बाहर स्टोर में आग लग गई. इस आग में 20 साल पुरान रिकॉर्ड जलकर राख हो गया.

बीडीओ स्टोर में लगी आग
बीडीओ स्टोर में लगी आग (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 16, 2024, 1:27 PM IST

शिमला: जिला के नारकंडा में BDO दफ्तर के स्टोर में भीषण आग लगने की घटना पेश आई है. आग की इस घटना में 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना रविवार देर शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है. जब अचानक BDO दफ्तर के साथ टीन के चादरों से बने स्टोर में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरा स्टोर जलकर राख हो गया.

शुरुआती सूचना के अनुसार इस घटना में BDO दफ्तर का करीब 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है. स्टोर में आग भड़कने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग ने मोके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने इसके साथ लगती बिल्डिंग को आग से बचाने में मदद की है. घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है फिलहाल आग के लगने के कारणों पता नही चल पाया है. पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बीडीओ ऑफिस में आगजनी का मामला समाने आया है. मामले में जांच की जा रही है. अग्निशमन अधिकारी मन्सा राम ने बताया कि, 'प्राथमिक जांच के आधार पर शॉर्ट सर्किट और गैस सिलेंडर से हुए लीकेज के कारण ये आग लगी है. उन्हें लोगों से भी अपील की है कि गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें. बिजली के तारों और घर में लगे स्विच को शॉर्ट सर्किट से बचाएं. अपने आसपास जलते हुई माचिस, बीड़ी सिगरेट ना फेंके इससे भी आग लगने का खतरा बना रहता है.'

ये भी पढ़ें: पंजाब के दो युवक शिमला लेकर जा रहे थे चिट्टा, हमीरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा



शिमला: जिला के नारकंडा में BDO दफ्तर के स्टोर में भीषण आग लगने की घटना पेश आई है. आग की इस घटना में 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों और दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है. घटना रविवार देर शाम साढ़े चार से पांच बजे के बीच की बताई जा रही है. जब अचानक BDO दफ्तर के साथ टीन के चादरों से बने स्टोर में अचानक आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरा स्टोर जलकर राख हो गया.

शुरुआती सूचना के अनुसार इस घटना में BDO दफ्तर का करीब 20 साल पुराना रिकॉर्ड जलकर राख हो गया है. स्टोर में आग भड़कने के बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल विभाग ने मोके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. पुलिस कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने इसके साथ लगती बिल्डिंग को आग से बचाने में मदद की है. घटना में किसी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है फिलहाल आग के लगने के कारणों पता नही चल पाया है. पुलिस ने मौके पर लोगों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि बीडीओ ऑफिस में आगजनी का मामला समाने आया है. मामले में जांच की जा रही है. अग्निशमन अधिकारी मन्सा राम ने बताया कि, 'प्राथमिक जांच के आधार पर शॉर्ट सर्किट और गैस सिलेंडर से हुए लीकेज के कारण ये आग लगी है. उन्हें लोगों से भी अपील की है कि गैस सिलेंडर को सावधानी पूर्व जलाएं और बंद करें. बिजली के तारों और घर में लगे स्विच को शॉर्ट सर्किट से बचाएं. अपने आसपास जलते हुई माचिस, बीड़ी सिगरेट ना फेंके इससे भी आग लगने का खतरा बना रहता है.'

ये भी पढ़ें: पंजाब के दो युवक शिमला लेकर जा रहे थे चिट्टा, हमीरपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.