रायपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर महासमुंद बागबाहरा रेलवे स्टेशन के बीच पथराव हुआ है. जिससे ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में पथराव होने से दरार आई है. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये पांचों आरोपी बागबाहरा के रहने वाले हैं.आरोपियों की पहचान शिवम कुमार बघेल, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी, अर्जुन यादव, और देवेंद्र चंद्राकर के रूप में की गई है.अब आरपीएफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर इन सभी को कोर्ट में पेश करेगी.
16 सितंबर से शुरु होगी ट्रेन : आपको बता दें कि 16 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत का शुभारंभ होना है.इसके लिए ट्रायल रन 14 सितंबर को हो रहा था.जब ट्रेन महासमुंद के बागबाहरा स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव होने की घटना से पूरे क्षेत्र में लोगों का गुस्सा पथराव करने वालों के ऊपर है.
महासमुंद के आम नागरिकों में अर्शी अनवर का कहना है कि ''यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है कि वन्दे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. दुर्ग से विशाखापट्नम जाने वाली इस ट्रेन का स्टापेज बागबाहरा में नहीं दिया गया है. हो सकता है कि कुछ लोगों का गुस्सा इसी वजह से फूटा है.''
महासमुंद के पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉ विमल चोपड़ा ने कहा है कि ''वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का काम सिर्फ विकास विरोधी लोग ही कर सकते हैं. पथराव करने वाले लोगों पर गैर जमानती धारा लगाकर इन्हे जेल भेजना चाहिए.''
इधर वन्दे भारत ट्रेन के दुर्ग पहुंचने के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं. ट्रेन के शुभारंभ के दो दिन पहले ही इस तरह की घटना घटित हुई है.