ETV Bharat / state

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट, महासमुंद बागबाहरा के बीच घटना - Vande Bharat Express

Stone pelting on Vande Bharat train दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होने वाली दुर्ग विशाखापत्तनम वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ट्रायल रन के दौरान पथराव हुआ है. महासमुंद के पास पत्थरबाजी हुई है. इस घटना में वंदे भारत ट्रेन का कांच क्रेक हो गया है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आरपीएफ ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. Vande Bharat train in Bagbahra

Stone pelting on Vande Bharat train
वंदे भारत ट्रेन पर पथराव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 1:32 PM IST

Updated : Sep 14, 2024, 1:39 PM IST

रायपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर महासमुंद बागबाहरा रेलवे स्टेशन के बीच पथराव हुआ है. जिससे ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में पथराव होने से दरार आई है. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये पांचों आरोपी बागबाहरा के रहने वाले हैं.आरोपियों की पहचान शिवम कुमार बघेल, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी, अर्जुन यादव, और देवेंद्र चंद्राकर के रूप में की गई है.अब आरपीएफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर इन सभी को कोर्ट में पेश करेगी.

Stone pelting on Vande Bharat train
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

16 सितंबर से शुरु होगी ट्रेन : आपको बता दें कि 16 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत का शुभारंभ होना है.इसके लिए ट्रायल रन 14 सितंबर को हो रहा था.जब ट्रेन महासमुंद के बागबाहरा स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव होने की घटना से पूरे क्षेत्र में लोगों का गुस्सा पथराव करने वालों के ऊपर है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद के आम नागरिकों में अर्शी अनवर का कहना है कि ''यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है कि वन्दे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. दुर्ग से विशाखापट्नम जाने वाली इस ट्रेन का स्टापेज बागबाहरा में नहीं दिया गया है. हो सकता है कि कुछ लोगों का गुस्सा इसी वजह से फूटा है.''

महासमुंद के पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉ विमल चोपड़ा ने कहा है कि ''वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का काम सिर्फ विकास विरोधी लोग ही कर सकते हैं. पथराव करने वाले लोगों पर गैर जमानती धारा लगाकर इन्हे जेल भेजना चाहिए.''

इधर वन्दे भारत ट्रेन के दुर्ग पहुंचने के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं. ट्रेन के शुभारंभ के दो दिन पहले ही इस तरह की घटना घटित हुई है.

वंदे भारत ट्रेन से जाना चाहते हैं विशाखापट्टनम, जान लीजिए कितना लगेगा वक्त

दुर्ग पहुंची वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पहुंचा देगी विशाखापट्टनम - Durg to Visakhapatnam
वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 8 घंटे में दुर्ग टू विशाखापटनम

रायपुर : वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर महासमुंद बागबाहरा रेलवे स्टेशन के बीच पथराव हुआ है. जिससे ट्रेन के तीन कोच C2-10 , C4-1,C9-78 के शीशों में पथराव होने से दरार आई है. सूचना मिलने पर आरपीएफ ने पथराव करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.ये पांचों आरोपी बागबाहरा के रहने वाले हैं.आरोपियों की पहचान शिवम कुमार बघेल, जीतू तांडी, लेखराज सोनवानी, अर्जुन यादव, और देवेंद्र चंद्राकर के रूप में की गई है.अब आरपीएफ रेलवे एक्ट 1989 के तहत मामला दर्ज कर इन सभी को कोर्ट में पेश करेगी.

Stone pelting on Vande Bharat train
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

16 सितंबर से शुरु होगी ट्रेन : आपको बता दें कि 16 सितंबर से दुर्ग से विशाखापट्टनम के लिए वंदे भारत का शुभारंभ होना है.इसके लिए ट्रायल रन 14 सितंबर को हो रहा था.जब ट्रेन महासमुंद के बागबाहरा स्टेशन के पास पहुंची तो कुछ उपद्रवियों ने उस पर पथराव कर दिया. पथराव होने की घटना से पूरे क्षेत्र में लोगों का गुस्सा पथराव करने वालों के ऊपर है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव, 5 आरोपी अरेस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

महासमुंद के आम नागरिकों में अर्शी अनवर का कहना है कि ''यह बहुत ही दुर्भाग्य जनक बात है कि वन्दे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. दुर्ग से विशाखापट्नम जाने वाली इस ट्रेन का स्टापेज बागबाहरा में नहीं दिया गया है. हो सकता है कि कुछ लोगों का गुस्सा इसी वजह से फूटा है.''

महासमुंद के पूर्व विधायक व भाजपा नेता डॉ विमल चोपड़ा ने कहा है कि ''वंदे भारत ट्रेन पर पथराव का काम सिर्फ विकास विरोधी लोग ही कर सकते हैं. पथराव करने वाले लोगों पर गैर जमानती धारा लगाकर इन्हे जेल भेजना चाहिए.''

इधर वन्दे भारत ट्रेन के दुर्ग पहुंचने के बाद मरम्मत कार्य शुरू हो गया है. वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले हैं. ट्रेन के शुभारंभ के दो दिन पहले ही इस तरह की घटना घटित हुई है.

वंदे भारत ट्रेन से जाना चाहते हैं विशाखापट्टनम, जान लीजिए कितना लगेगा वक्त

दुर्ग पहुंची वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पहुंचा देगी विशाखापट्टनम - Durg to Visakhapatnam
वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन, 15 सितंबर को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, 8 घंटे में दुर्ग टू विशाखापटनम
Last Updated : Sep 14, 2024, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.