फरीदाबाद: जिले के एसजीएम नगर में गुरुवार रात को बदमाशों ने दूल्हे और उसके परिवार पर पथराव कर दिया. हादसे में पत्थर लगने की वजह से दूल्हा और उसकी बहन घायल हो गई. परिवार का आरोप है कि बदमाश जाते हुए बहन की गले से सोने की चेन छीन कर भाग गए.
हल्दी के रस्म में पत्थरबाजी: दरअसल, फरीदाबाद के एसजीएम नगर में प्रवीण नाम के युवक की शादी की तैयारी चल रही थी. शुक्रवार को शादी थी. इससे एक दिन पहले गुरुवार शाम को हल्दी की रस्म चल रही थी. सभी घरवाले दूल्हे को हल्दी लगा रहे थे. इस दौरान कुछ लोग पत्थरबाजी करने लगे. इसके बाद वे लोग घर घुस गए और महिलाओं के साथ बदसलूकी भी की. घर के लोगों को बदमाशों ने बाहर निकाल दिया और पथराव करने लगे. इस दौरान घरवालों ने दो लोगों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. घरवालों का आरोप है पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया है.
दो हमलावरों को किया पुलिस के हवाले: इस पूरे मामले में दूल्हे प्रवीण ने बताया कि," शुक्रवार को दिल्ली बारात जानी थी, इसलिए घर में मेहंदी हल्दी का प्रोग्राम चल रहा था, लेकिन अचानक से कुछ बदमाश घर में घुस गए और हमला करने लगे. बदमाशों ने घर पर पथराव करना शुरू किया. बदमाश एक बार हमला करने के बाद चले गए उसके बाद दोबारा फिर थोड़ी देर बाद हमला करने लगे. वे कौन थे हम नहीं जानते. हमने दो हमलावरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया है."
महिलाओं के साथ की धक्का-मुक्की: वहीं, प्रवीण की बहन पूजा ने कहा, "करीब 50 लोग थे. जिस समय हमला किया गया परिवार के लोग नाच रहे थे. इस दौरान हमलावर घर में घुस गए. उन्होंने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. उन्होंने अंदर जाकर महिलाओं के साथ धक्का मुक्की की. वह मेरी बुआ को घसीटते हुए घर के बाहर ले गए, उन्होंने जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग किया." प्रवीण की रिश्तेदार सुनीता ने कहा कि वे लोग किसी को खोजते हुए आए थे. हमला करके चले गए. हमने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
नहीं मिली कोई शिकायत: इस पूरे मामले में फरीदाबाद के पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि सुरक्षा मांगने या हमले की कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है. जिन दो युवकों को प्रवीण ने पकड़कर पुलिस को सौंपने की बात कही है, उन्हें भी काफी चोटें लगी हुई है. उन लोगों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल दोनों पक्षों की तरफ से कोई भी बयान या कोई भी शिकायत हमें नहीं मिली है. जैसे ही शिकायत मिलेगी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:भाई के घर और पुलिस वाहन पर पथराव करने वाला शराबी युवक गिरफ्तार