ETV Bharat / state

विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, बच्ची के सिर में लगी चोट, तीन अरेस्ट - Stone pelting

Stone pelting during Ganesh immersion बलरामपुर जिले के बरियो पुलिस चौकी क्षेत्र में गणपति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना हुई.इस घटना में 12 साल की बच्ची के सिर में चोट लगी.इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गया.पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल लोगों को शांत करवाया और अगले दिन तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की.Three arrested in Balrampur

Three arrested in Balrampur
बलरामपुर में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 18, 2024, 7:31 PM IST

बलरामपुर : जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना से सनसनी फैल गई है. पत्थरबाजी की घटना में एक बच्ची घायल भी हुई है. पत्थरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार हैं

कब हुई घटना ?: बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत आरा गांव में मंगलवार की रात गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने विसर्जन के जुलूस पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी की घटना में एक बारह साल की मासूम बच्ची के सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गई. गणेश विसर्जन के दौरान रात को हुई इस पत्थरबाजी की घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस और प्रशासन की टीम भी गांव में मौजूद है.

विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
तीन गिरफ्तार एक फरार : इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि ग्राम आरा में गणेश विसर्जन किया जा रहा था. विसर्जन की रैली पर सरनापारा में सेल्फी लेते हुए समिति के सदस्य के मोबाइल फोन पर पत्थर लगा. जिससे मोबाइल टूट गया. करीब पन्द्रह से बीस मिनट के बाद रास्ते में किसी ने फिर से पथराव किया, जिसमें वहां एक बारह साल की बच्ची को सिर में चोट लगी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. राजपुर थाना प्रभारी और बरियों चौकी की टीम ने हालात से रूबरू हुए वहां पर लोगों को शांत करवाया. गणेश समिति के लोगों को कानूनी तौर से लिखित आवेदन के लिए समझाइश दी गई.

''आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस ने आवेदन के आधार पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की. नामजद एफआईआर में इमाम इसताक और दो अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज हुआ. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्वेस्टिगेशन में प्रथम दृष्टया अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.'' इमैनुएल लकड़ा, एसडीओपी

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया है,वही पत्थरबाजी का एक आरोपी जो स्कूल का टीचर है. उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा.

कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी

बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका

बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू

बलरामपुर : जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना से सनसनी फैल गई है. पत्थरबाजी की घटना में एक बच्ची घायल भी हुई है. पत्थरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार हैं

कब हुई घटना ?: बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत आरा गांव में मंगलवार की रात गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने विसर्जन के जुलूस पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी की घटना में एक बारह साल की मासूम बच्ची के सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गई. गणेश विसर्जन के दौरान रात को हुई इस पत्थरबाजी की घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस और प्रशासन की टीम भी गांव में मौजूद है.

विसर्जन जुलूस के दौरान पत्थरबाजी (ETV Bharat Chhattisgarh)
तीन गिरफ्तार एक फरार : इस मामले में एसडीओपी ने बताया कि ग्राम आरा में गणेश विसर्जन किया जा रहा था. विसर्जन की रैली पर सरनापारा में सेल्फी लेते हुए समिति के सदस्य के मोबाइल फोन पर पत्थर लगा. जिससे मोबाइल टूट गया. करीब पन्द्रह से बीस मिनट के बाद रास्ते में किसी ने फिर से पथराव किया, जिसमें वहां एक बारह साल की बच्ची को सिर में चोट लगी. इसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. राजपुर थाना प्रभारी और बरियों चौकी की टीम ने हालात से रूबरू हुए वहां पर लोगों को शांत करवाया. गणेश समिति के लोगों को कानूनी तौर से लिखित आवेदन के लिए समझाइश दी गई.

''आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस ने आवेदन के आधार पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की. नामजद एफआईआर में इमाम इसताक और दो अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज हुआ. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्वेस्टिगेशन में प्रथम दृष्टया अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.'' इमैनुएल लकड़ा, एसडीओपी

पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया है,वही पत्थरबाजी का एक आरोपी जो स्कूल का टीचर है. उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा.

कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी

बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका

बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.