बलरामपुर : जिले के बरियों पुलिस चौकी क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की घटना से सनसनी फैल गई है. पत्थरबाजी की घटना में एक बच्ची घायल भी हुई है. पत्थरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और माहौल को शांत कराया. पुलिस ने मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी फरार हैं
कब हुई घटना ?: बलरामपुर जिले के बरियों पुलिस चौकी अंतर्गत आरा गांव में मंगलवार की रात गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोगों ने विसर्जन के जुलूस पर अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी की घटना में एक बारह साल की मासूम बच्ची के सिर पर चोट लगने से वह घायल हो गई. गणेश विसर्जन के दौरान रात को हुई इस पत्थरबाजी की घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस और प्रशासन की टीम भी गांव में मौजूद है.
''आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस ने आवेदन के आधार पर चार अभियुक्तों के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज की. नामजद एफआईआर में इमाम इसताक और दो अन्य के विरुद्ध अपराध दर्ज हुआ. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्वेस्टिगेशन में प्रथम दृष्टया अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने पर तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है.'' इमैनुएल लकड़ा, एसडीओपी
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया है,वही पत्थरबाजी का एक आरोपी जो स्कूल का टीचर है. उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा.
कवर्धा जेल में विचाराधीन बंदी की मौत, लोहारीडिह आगजनी मामले में था आरोपी
बिलासपुर में फ्लाइट सेवाओं का लगा ग्रहण, कंपनी और यात्रियों के दावे अलग, लेकिन नुकसान किसका
बस्तरवासियों के लिए खुशखबरी, रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद के लिए इंडिगो की डेली फ्लाइट होगी शुरू