ETV Bharat / state

गर्मी को देखते हुए अस्पतालों में शुरू हुआ दवाइयों का स्टॉक, लोगों को डिहाइड्रेशन और बुखार की हो रही समस्या - Hot Weather In Patna

Medicine Stocked in Patna Hospitals: प्रदेश में अप्रैल के महीने में ही तापमान 42 डिग्री के पार चला गया है और चिलचिलाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. भीषण धूप में निकलने पर लोग लू की चपेट में भी आ रहे हैं. अस्पतालों में डिहाइड्रेशन, पेट दर्द, उल्टी आना, फूड प्वाइजनिंग जैसी शिकायत को लेकर काफी संख्या में मरीज पहुंचने लगे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 9:57 AM IST

पटना में हीट स्ट्रोक के लिए दवाइयों का स्टॉक

पटना: बिहार में मौसम लोगों के लिए कहर बन गया है. अप्रैल की गर्मी ने ही सबकी हालत खराब कर दी है. पटने के अस्पतालों में कुछ ही दिनों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन कार्यालय से जानकारी दी गई कि प्रतिदिन का रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति अस्पतालों से इकट्ठा कर रही है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि हीट स्ट्रोक की शिकायत को लेकर कितने मरीज पहुंचे और उनका क्या ट्रीटमेंट हुआ.

हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयों का स्टॉक: शहर के 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 14 में डॉक्टर नहीं है लेकिन हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. एएनएम और अन्य मेडिकल स्टाफ गर्मी की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को ओआरएस बांट रहे हैं. इसके अलावा पेट दर्द, सर दर्द की शिकायत से संबंधित भी दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है.

बढ़ते तापमान के साथ बढ़ी समस्या: शहर के गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ही टेस्टों की शिकायत के साथ आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है. ऐसे में पेट दर्द, लूज मोशन की शिकायत को लेकर जो आ रहे हैं उनके लिए मेट्रोनाजोल का टैबलेट उपलब्ध है. इसके अलावा उल्टी की शिकायत को लेकर आने वाले मरीजों के लिए ओंडेम का इंजेक्शन और दवाई उपलब्ध है. इसके अलावा सभी दवाइयां उपलब्ध हैं जो हीट स्ट्रोक के समय उपयोग में लाई जाती है.

लोग कैसे हो रहे बीमार: अभी के मौसम में भूख प्यास लगने पर लोग बाहर कहीं का भी पानी पी ले रहे हैं और कुछ भी खा ले रहे हैं, जिस कारण बीमार पड़ रहे हैं. इस मौसम में जरूरी है कि साफ सुथरा स्वच्छ पानी पिए और बाहर का कुछ भी खाने-पीने से परहेज करें क्योंकि स्ट्रीट फूड पोल्यूटेड रहता है. वहीं बात करें तो जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस का काउंटर खोल दिया गया है. इसके साथ ही कई स्वास्थ्य केद्रों पर ग्लास और पानी की भी व्यवस्था की गई है.

हीट स्ट्रोक के लिए दवइयों का किट: हीट स्ट्रोक के समय उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयों का मेडिकल किट तैयार किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में पटना प्रमंडल में पोलिंग पार्टियों को यह किट उपलब्ध कराई जानी है. इसमें विभिन्न दवाइयों के पत्ते और ओआरएस का 6 पैकेट डालकर किट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही किट में एक पेंपलेट रखा हुआ है, जिसमें गर्मी से बचने के उपाय बताए गए हैं.

अस्पताल में दवाइयां का स्टॉक: पटना सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि गर्मी और हीट स्ट्रोक को देखते हुए अस्पतालों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. इसके अलावा सभी छोटे बड़े स्वास्थ्य केंद्रों से प्रतिदिन का डाटा मनाया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के कितने मरीज पहुंचे हैं और उनका क्या ट्रीटमेंट किया गया है. अभी के समय हीट स्ट्रोक के कारण कोई गंभीर मामला अब तक सामने नहीं आया है और यह सुखद है.

डॉक्टर की सलाह: हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. जगह-जगह पंपलेट बंटवाए जा रहे हैं, इसके अलावा अस्पतालों में बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि घर से निकले तो खाली पेट ना निकले और खाना खाने के बाद भरपेट पानी पीकर निकलें. धूप में बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ पानी बोतल जरूर रखें और ढीले-ढाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहने.

"धूप में चलना है तो छाते का प्रयोग करें और यदि एसी कमरे अथवा ऐसी कार में है तो सीधे धूप में बाहर न निकले. इससे बीमार पड़ेंगे और बचाव के लिए जरूरी है कि ऐसी बंद करके कुछ देर शरीर को एडजस्ट करने के बाद ही धूप में निकले."-डॉक्टर मिथिलेश कुमार, पटना सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के नाम पर फर्जी लेटर निकालने वालों पर होगी कार्रवाई, गर्मी छुट्टी से जुड़ा है मामला - Bihar Education Department

पटना में हीट स्ट्रोक के लिए दवाइयों का स्टॉक

पटना: बिहार में मौसम लोगों के लिए कहर बन गया है. अप्रैल की गर्मी ने ही सबकी हालत खराब कर दी है. पटने के अस्पतालों में कुछ ही दिनों में मरीजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है. सिविल सर्जन कार्यालय से जानकारी दी गई कि प्रतिदिन का रिपोर्ट जिला स्वास्थ्य समिति अस्पतालों से इकट्ठा कर रही है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों से जानकारी इकट्ठा की जा रही है कि हीट स्ट्रोक की शिकायत को लेकर कितने मरीज पहुंचे और उनका क्या ट्रीटमेंट हुआ.

हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयों का स्टॉक: शहर के 25 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में से 14 में डॉक्टर नहीं है लेकिन हीट स्ट्रोक से संबंधित दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. एएनएम और अन्य मेडिकल स्टाफ गर्मी की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों को ओआरएस बांट रहे हैं. इसके अलावा पेट दर्द, सर दर्द की शिकायत से संबंधित भी दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है.

बढ़ते तापमान के साथ बढ़ी समस्या: शहर के गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ही टेस्टों की शिकायत के साथ आने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है. ऐसे में पेट दर्द, लूज मोशन की शिकायत को लेकर जो आ रहे हैं उनके लिए मेट्रोनाजोल का टैबलेट उपलब्ध है. इसके अलावा उल्टी की शिकायत को लेकर आने वाले मरीजों के लिए ओंडेम का इंजेक्शन और दवाई उपलब्ध है. इसके अलावा सभी दवाइयां उपलब्ध हैं जो हीट स्ट्रोक के समय उपयोग में लाई जाती है.

लोग कैसे हो रहे बीमार: अभी के मौसम में भूख प्यास लगने पर लोग बाहर कहीं का भी पानी पी ले रहे हैं और कुछ भी खा ले रहे हैं, जिस कारण बीमार पड़ रहे हैं. इस मौसम में जरूरी है कि साफ सुथरा स्वच्छ पानी पिए और बाहर का कुछ भी खाने-पीने से परहेज करें क्योंकि स्ट्रीट फूड पोल्यूटेड रहता है. वहीं बात करें तो जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर ओआरएस का काउंटर खोल दिया गया है. इसके साथ ही कई स्वास्थ्य केद्रों पर ग्लास और पानी की भी व्यवस्था की गई है.

हीट स्ट्रोक के लिए दवइयों का किट: हीट स्ट्रोक के समय उपयोग में लाई जाने वाली दवाइयों का मेडिकल किट तैयार किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव में पटना प्रमंडल में पोलिंग पार्टियों को यह किट उपलब्ध कराई जानी है. इसमें विभिन्न दवाइयों के पत्ते और ओआरएस का 6 पैकेट डालकर किट उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही किट में एक पेंपलेट रखा हुआ है, जिसमें गर्मी से बचने के उपाय बताए गए हैं.

अस्पताल में दवाइयां का स्टॉक: पटना सिविल सर्जन डॉक्टर मिथिलेश कुमार ने बताया कि गर्मी और हीट स्ट्रोक को देखते हुए अस्पतालों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी जरूरी दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं. इसके अलावा सभी छोटे बड़े स्वास्थ्य केंद्रों से प्रतिदिन का डाटा मनाया जा रहा है कि हीट स्ट्रोक के कितने मरीज पहुंचे हैं और उनका क्या ट्रीटमेंट किया गया है. अभी के समय हीट स्ट्रोक के कारण कोई गंभीर मामला अब तक सामने नहीं आया है और यह सुखद है.

डॉक्टर की सलाह: हीट स्ट्रोक से बचाव को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई जा रही है. जगह-जगह पंपलेट बंटवाए जा रहे हैं, इसके अलावा अस्पतालों में बैनर पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि घर से निकले तो खाली पेट ना निकले और खाना खाने के बाद भरपेट पानी पीकर निकलें. धूप में बाहर निकल रहे हैं तो अपने साथ पानी बोतल जरूर रखें और ढीले-ढाले हल्के रंग के सूती कपड़े पहने.

"धूप में चलना है तो छाते का प्रयोग करें और यदि एसी कमरे अथवा ऐसी कार में है तो सीधे धूप में बाहर न निकले. इससे बीमार पड़ेंगे और बचाव के लिए जरूरी है कि ऐसी बंद करके कुछ देर शरीर को एडजस्ट करने के बाद ही धूप में निकले."-डॉक्टर मिथिलेश कुमार, पटना सिविल सर्जन

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के नाम पर फर्जी लेटर निकालने वालों पर होगी कार्रवाई, गर्मी छुट्टी से जुड़ा है मामला - Bihar Education Department

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.