बिलासपुर : बिलासपुर में एक रिटायर बुजुर्ग को साइबर ठगों ने अपना शिकार बना लिया. बुजुर्ग के पास लगातार अलग-अलग फोन नंबरों से कॉल आया.जिसमें ठगों ने बुजुर्ग को स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करने के नाम पर अपने जाल में फंसा लिया. ठगों ने स्टॉक मार्केट में बड़ा मुनाफा दिलाने का लालच देकर 46 लाख 20 हजार रुपए ट्रांसफर करा लिए. जब बुजुर्ग ने अपने पैसे वापस मांगें तो ठगों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया. इसके बाद बुजुर्ग ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरु की है.
किसे ठगों ने बनाया अपना शिकार : कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा निवासी गुरमीत सिंह लाजेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड से साल 2020 में रिटायर हुए. बुजुर्ग 8 सितंबर 2024 को अपने घर में थे. इसी दौरान उनके मोबाइल में किसी अमिन मलिक नामक एक युवक का स्टॉक मार्केट से संबंधित एक मैसेज आया. मलिक ने बुजुर्ग को वाट्सएप चैट में बताया कि स्टॉक मार्केट से मोटी रकम कमाई जा सकती है. जिसके बाद प्रियंका गर्ग नाम की एक युवती का गुरमीत सिंह के पास कॉल आया.युवती ने गुरमीत को बताया कि यदि वो उनके बताए गए कंपनी में इनवेस्ट करेंगे तो बड़ा मुनाफा होगा.इस पर गुरमीत सिंह ने युवती पर भरोसा करते हुए शुरुआत में 50 हजार रुपए जमा किए.
एप इंस्टाल करवाकर जीता भरोसा : इसके बाद युवती ने गुरमीत को एक एप इंस्टाल करवाया. जिसमें गुरमीत ने देखा कि उसके इनवेस्ट किए हुए रुपए बढ़ गए हैं. जब गुरमीत के रुपए बढ़ने लगे तो ठगों ने गुरमीत को और भी ज्यादा रकम इनवेस्ट करने को कहा. ताकि और भी ज्यादा फायदा गुरमीत को मिल सके.गुरमीत ने इसके बाद 10 दिनों में 46 लाख 20 हजार रुपए ठगों के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए.
ठगों ने गुरमीत से 46 लाख से ज्यादा रुपए जमा करने के बाद और भी पैसे इनवेस्ट करने को कहा.इस पर जब गुरमीत ने अपने पैसे वापस मांगे ठगों ने आनाकानी की.गुरमीत के दबाव बनाने के बाद ठगों ने अपना मोबाइल बंद कर लिया.इसके बाद गुरमीत का ट्रेडिंग अकाउंट भी बंद कर दिया.इसकी शिकायत साइबर थाने में की गई - अक्षय प्रमोद,सीएसपी कोतवाली
पुलिस की अपील : साइबर ठग आए दिन नए-नए तरीकों से आम जनता से धोखाधड़ी करने की कोशिश करते हैं. कभी अनजान नंबर से अपने आप को पुलिस का अधिकारी, सीबीआई या ईडी का अधिकारी बताकर ठगी करते हैं.तो कभी आपको ये भरोसा दिलाते हैं कि आपके फोन नंबर से अपराध हुआ है. ऐसे कॉल से सावधान रहे. अब ठगों ने स्टॉक मार्केट का झांसा देकर लोगों को अपने जाल में फंसाना शुरु किया है. पुलिस ने इस प्रकार के ठगी को रोकने के लिये थानों में आम जनता की रिपोर्ट और फोन नंबरों को गोपनीय रखा है.
- किसी भी लुभावने या सस्ती कीमतों पर मिलने वालों सामानों को खरीदते समय नकद (कैश, ऑन डिलीवरी) में लेन-देन करें.
- अनजान व्यक्ति जिसका नम्बर आपके मोबाइल पर सेव नही है, उसके साथ कभी भी कोई निजी जानकारी,बैंकिग जानकारी,ओटीपी, आधार कार्ड, पैन कार्ड फोटो आदि शेयर न करें.
- अनजान वेबसाइट एवं अनाधिकृत एप डॉउनलोड या सर्च करने से बचे.
- कम परिश्रम से अधिक लाभ कमाने अथवा रकम दोगुना करने का झांसा देने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे खुद को ठगों के पास न पहुंचाएं.
- स्वयं की पहचान छिपाकर सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से ईंटिमेट (अश्लील लाइव चैट) करने से बचें.
- परीक्षा में अधिक अंकों से पास करा देने का झांसा देने वाले व्यक्तियों और खासकर 92 नम्बरों से होने वाले साइबर फ्रॉड की घटना घटित होने पर निम्न प्रकार से त्वरित रिपोर्ट दर्ज करा सकते हैं.
- साइबर फ्राड होने पर तत्काल नजदीकी थाना में अपनी शिकायत दर्ज करें
- हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है http://cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है.