ETV Bharat / state

देहरादून में 50 लाख की स्मैक के साथ 2 महिला तस्कर गिरफ्तार, नेहरू कॉलोनी के घर से चल रहा था रैकेट

तस्करों की सरगना महिला यूपी के रामपुर से मंगाती थी नशीले पदार्थ, पुड़िया बनाकर करवाती थी सप्लाई, पैडलर महिला को फ्री में दिया था घर

DRUG SMUGGLER WOMEN ARRESTED
नशा तस्कर महिलाएं गिरफ्तार (Concept Image ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2024, 2:15 PM IST

देहरादून: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने ड्रग तस्करी में महिला नशा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक महिला ड्रग सप्लायर, तो दूसरी ड्रग पैडलर निकली. गुरुवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महिला नशा तस्कर और पैडलर गिरफ्तार: टीम ने दोनों महिलाओं से करीब 50 लाख रुपए की स्मैक और पांच लाख से अधिक की नकदी बरामद की है. दोनों महिलाएं लंबे समय से नशे की तस्करी कर रही थीं. नशा तस्करों के बिलासपुर रामपुर से तार जुड़ रहे हैं.

50 लाख कीमत की स्मैक बरामद: बता दें कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला प्रीति सूरी को करीब 50 लाख रुपए कीमत की 158 ग्राम स्मैक लाते हुए पकड़ा. प्रीति को प्रसार भारती दूरदर्शन भवन के सामने थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह दीप नगर में रहती है.

यूपी के रामपुर से लाए थे स्मैक: बरामद ड्रग्स को यूपी के रामपुर जिले में बिलासपुर से खरीद कर लाई है. वह दीप नगर में जिस मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती है, उसकी मकान मालकिन अनीता के साथ स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती है. अनीता, प्रीति को स्मैक लेने के लिए विलासपुर समेत अन्य जगहों पर भेजती रहती है. इसके बदले में अनीता घर का किराया नहीं लेती है.

साढ़े 5 लाख रुपए भी बरामद हुए: एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया है कि एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने मौके पर गिरफ्तार महिला प्रीति सूरी से पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम को बुलाया. संयुक्त रूप से महिला नशा तस्कर प्रीति सूरी के बताए गए पते अनीता निवासी निकट चौहान टेंट हाउस दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के घर पर तलाशी ली गई.

नशा तस्कर महिला के घर से बरामद हुए साढ़े पांच लाख रुपए: अनीता के घर पर 05 लाख 57 हजार नकद बरामद हुए. बरामद रुपयों के संबंध में अनीता से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करती है. जो रकम उससे बरामद हुई है, ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है.
ये भी पढ़ें:

देहरादून: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम ने ड्रग तस्करी में महिला नशा तस्करों के गिरोह का पर्दाफाश किया है. एक महिला ड्रग सप्लायर, तो दूसरी ड्रग पैडलर निकली. गुरुवार देर रात थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से इन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

महिला नशा तस्कर और पैडलर गिरफ्तार: टीम ने दोनों महिलाओं से करीब 50 लाख रुपए की स्मैक और पांच लाख से अधिक की नकदी बरामद की है. दोनों महिलाएं लंबे समय से नशे की तस्करी कर रही थीं. नशा तस्करों के बिलासपुर रामपुर से तार जुड़ रहे हैं.

50 लाख कीमत की स्मैक बरामद: बता दें कि एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में एक महिला प्रीति सूरी को करीब 50 लाख रुपए कीमत की 158 ग्राम स्मैक लाते हुए पकड़ा. प्रीति को प्रसार भारती दूरदर्शन भवन के सामने थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पकड़ी गई तस्कर ने पूछताछ में बताया कि वह दीप नगर में रहती है.

यूपी के रामपुर से लाए थे स्मैक: बरामद ड्रग्स को यूपी के रामपुर जिले में बिलासपुर से खरीद कर लाई है. वह दीप नगर में जिस मकान में परिवार के साथ किराए पर रहती है, उसकी मकान मालकिन अनीता के साथ स्थानीय स्तर पर स्मैक बेचने का काम करती है. अनीता, प्रीति को स्मैक लेने के लिए विलासपुर समेत अन्य जगहों पर भेजती रहती है. इसके बदले में अनीता घर का किराया नहीं लेती है.

साढ़े 5 लाख रुपए भी बरामद हुए: एसटीएफ एसएसपी नवनीत भुल्लर ने बताया है कि एसटीएफ की एएनटीएफ टीम ने मौके पर गिरफ्तार महिला प्रीति सूरी से पूछताछ के लिए एनसीबी की टीम को बुलाया. संयुक्त रूप से महिला नशा तस्कर प्रीति सूरी के बताए गए पते अनीता निवासी निकट चौहान टेंट हाउस दीपनगर थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून के घर पर तलाशी ली गई.

नशा तस्कर महिला के घर से बरामद हुए साढ़े पांच लाख रुपए: अनीता के घर पर 05 लाख 57 हजार नकद बरामद हुए. बरामद रुपयों के संबंध में अनीता से पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह लाई गई स्मैक को स्थानीय स्तर पर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर सप्लाई करती है. जो रकम उससे बरामद हुई है, ये सप्लाई की गई स्मैक से ही प्राप्त की गई है.
ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.