ETV Bharat / state

Jharkhand Election Results 2024: महेशपुर विधानसभा से स्टीफन मरांडी ने लगाई जीत की हैट्रिक, लिट्टीपाड़ा से हेमलाल मुर्मू निर्वाचित - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION RESULTS

प्रो. स्टीफन मरांडी ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्होंने लगातार तीसरी बार महेशपुर विधानसभा सीट से जीत दर्ज हासिल की है.

Maheshpur Assembly Seat
जीत के बाद विक्ट्री साइन दिखाते स्टीफन मरांडी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 23, 2024, 5:31 PM IST

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के उठाये गए मुद्दे के कारण इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली है. यह बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक स्टीफन मरांडी ने कही.

महिलाओं को दिया जीत का श्रेय

स्टीफन मरांडी ने अपनी जीत का श्रेय महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत यहां की महिलाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया. चुनाव के दौरान महिलाओं में ऐसा उत्साह उन्होंने कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि यह जीत मंईयां सम्मान की है. इसलिए अब मंईयां को और भी सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद इस पर चर्चा कर लाभ दिलाने का काम करेंगे. साथ ही महेशपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाना हमारी प्रथमिकता है और उसे पूरा कराने का काम किया जाएगा.

बयान देते महेशपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक स्टीफन मरांडी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बांग्लादेश घुसपैठ का मुद्दा विपक्ष पर भारी पड़ा

स्टीफन मरांडी ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में संथाल परगना में जांच हुई थी और भाजपा ने नेताओं ने उस जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे. जिसमें साफ लिखा है कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है. इसके बावजूद भाजपा के नेताओं ने इसे मुद्दा बनाए रखा और लोग इनके राजनीति को समझ गए. इसलिए इंडिया गठबंधन का साथ दिया और आगे भी इसी तरह हमें समर्थन मिलता रहेगा. अपनी जीत के बाद स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी अधूरे कार्य बचे हैं उसे पूरा करूंगा. साथ ही विधानसभा क्षेत्र को और बेहतर बनाया जाएगा.

Jharkhand Election Results 2024
झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और हेमलाल मुर्मू. (फोटो-ईटीवी भारत)

हेमलाल मुर्मू ने जनता को दी जीत की बधाई

वहीं इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी जीत के बाद लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. हेमलाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं को दूर करना है. उन्होंने कहा कि हमारे और हमारी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने वाले चित हो गए है और जनता ने जनादेश हमारे पक्ष में दिया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election Results 2024: बरही से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव विजयी, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

Jharkhand Election Results: बोकारो में कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बिरंची नारायण को हराया, पहली बार बनीं विधायक

Jharkhand Election 2024 Result: खूंटी में भाजपा का किला ध्वस्त, झामुमो ने लहराया परचम

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के उठाये गए मुद्दे के कारण इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में जीत मिली है. यह बातें झारखंड मुक्ति मोर्चा के महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से तीसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक स्टीफन मरांडी ने कही.

महिलाओं को दिया जीत का श्रेय

स्टीफन मरांडी ने अपनी जीत का श्रेय महेशपुर विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि यह जीत यहां की महिलाओं की जीत है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर वोट किया. चुनाव के दौरान महिलाओं में ऐसा उत्साह उन्होंने कभी नहीं देखा था. उन्होंने कहा कि यह जीत मंईयां सम्मान की है. इसलिए अब मंईयां को और भी सम्मान दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद इस पर चर्चा कर लाभ दिलाने का काम करेंगे. साथ ही महेशपुर को अनुमंडल का दर्जा दिलाना हमारी प्रथमिकता है और उसे पूरा कराने का काम किया जाएगा.

बयान देते महेशपुर विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक स्टीफन मरांडी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बांग्लादेश घुसपैठ का मुद्दा विपक्ष पर भारी पड़ा

स्टीफन मरांडी ने आगे कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में संथाल परगना में जांच हुई थी और भाजपा ने नेताओं ने उस जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किए थे. जिसमें साफ लिखा है कि यहां कोई घुसपैठ नहीं है. इसके बावजूद भाजपा के नेताओं ने इसे मुद्दा बनाए रखा और लोग इनके राजनीति को समझ गए. इसलिए इंडिया गठबंधन का साथ दिया और आगे भी इसी तरह हमें समर्थन मिलता रहेगा. अपनी जीत के बाद स्टीफन मरांडी ने कहा कि महेशपुर विधानसभा क्षेत्र में जो भी अधूरे कार्य बचे हैं उसे पूरा करूंगा. साथ ही विधानसभा क्षेत्र को और बेहतर बनाया जाएगा.

Jharkhand Election Results 2024
झामुमो प्रत्याशी स्टीफन मरांडी और हेमलाल मुर्मू. (फोटो-ईटीवी भारत)

हेमलाल मुर्मू ने जनता को दी जीत की बधाई

वहीं इंडिया गठबंधन के झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिट्टीपाड़ा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने अपनी जीत के बाद लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बधाई दी. हेमलाल ने कहा कि हमारी प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी समस्याओं को दूर करना है. उन्होंने कहा कि हमारे और हमारी पार्टी के खिलाफ साजिश रचने वाले चित हो गए है और जनता ने जनादेश हमारे पक्ष में दिया है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Election Results 2024: बरही से भाजपा उम्मीदवार मनोज कुमार यादव विजयी, ईटीवी भारत से की खास बातचीत

Jharkhand Election Results: बोकारो में कांग्रेस प्रत्याशी श्वेता सिंह ने बिरंची नारायण को हराया, पहली बार बनीं विधायक

Jharkhand Election 2024 Result: खूंटी में भाजपा का किला ध्वस्त, झामुमो ने लहराया परचम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.