ETV Bharat / state

बैंक खाता सीज करने की कार्रवाई को कांग्रेस ने बताया कर आतंकवाद, एक अप्रैल को झारखंड में राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन - Congress Protest In Jharkhand - CONGRESS PROTEST IN JHARKHAND

Congress bank accounts seized.कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. साथ ही चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट सीज करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है. एक अप्रैल को पूरे झारखंड में कांग्रेस भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/31-March-2024/jh-ran-01-congress-kar-tax-7210345_31032024132857_3103f_1711871937_87.jpg
Congress Protest In Jharkhand
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 31, 2024, 5:06 PM IST

बयान देते प्रदेश कांग्रेस कमेटी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक.

रांची: कांग्रेस ने अपने बैंक खाते को सीज करने के मुद्दे को अब जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि लोकसभा आम चुनाव से पहले ईडी, सीबीआई और आईटी का बेजा इस्तेमाल कर पहले विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई की गई और अब कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया.

बैंक अकाउंट सीट करने को कांग्रेस ने लोकतंत्र पर हमला बताते हुए इसे "कर आतंकवाद" का नाम दिया है. इस कर आतंकवाद के खिलाफ 01 अप्रैल को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के बैनर तले नेता-कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करेंगे और केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर केंद्रीय संवैधानिक एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करेंगे. वहीं कांग्रेस के प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पर तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रेसी जनता में भ्रम फैलाने के लिए यह सब कर रही है.

सभी जिलों में जोरदार धरना-प्रदर्शन की है तैयारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से एक अप्रैल के कार्यक्रम के लिए मिले दिशा निर्देश को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने झारखंड ने अपने जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक पहुंचा दिया है. इसमें कहा गया है कि एक अप्रैल को भाजपा और केंद्र सरकार के "कर आतंकवाद" के खिलाफ अपने-अपने क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करें और लोगों को बताएं कि कैसे लोकतंत्र को कुचलने और तानाशाही व्यवस्था लाने के लिए साजिश रचकर विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है.

भाजपा के इशारे पर आईटी कर रही है कार्रवाईः रिंकू तिवारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि भाजपा के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पर 1823 करोड़ का कर लगाया गया है. कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ निकालना और खातों को फ्रीज करना "कर आतंकवाद" का ही उदाहरण हैं. कांग्रेस इस आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हो रही इस कार्रवाई का विरोध पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से करेगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने जारी किया है निर्देश

रिंकू तिवारी ने कहा कि भाजपा की नीतियों का जनता के सहयोग से जोरदार विरोध करने का आदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से मिला है. पार्टी आलाकमान से मिले इसी दिशा निर्देश के आलोक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को अपने अपने जिला में एक अप्रैल 2024 को विरोध-प्रदर्शन, मशाल जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि आयोजित करने का निर्देश दिया है. सोनाल शांति ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ होनेवाले विरोध-प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से सभी प्रखंड अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्रदेश नेता, वरीय नेताओं, प्रदेश पदाधिकारी को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. जिन-जिन लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है वहां-वहां उनकी उपस्थिति में भाजपा और मोदी सरकार पर हल्ला बोला जाएगा.

चुनाव से ठीक पहले विपक्षियों पर आर्थिक प्रहार की कोशिश

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि भाजपा "कर आतंकवाद" के अपने एजेंट के तहत विपक्षी दलों पर चुनाव से ठीक पहले आर्थिक प्रहार करने की कोशिश कर रही है, ताकि चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके, लेकिन भाजपा के नेताओं को पता नहीं है कि जब पार्टी ने जनता के सहयोग से देश की आजादी से लेकर इसे संवारने के काम कर सकती है तो जनता के सहयोग लेकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई भी जीत सकती है.

इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है भाजपा

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल, इन दिनों इंडिया के घटक दलों के बीच बढ़ते आपसी समन्वय और जनता के बीच इंडिया के प्रति बढ़ते विश्वास से भाजपा और आरएसएस के नेता घबराए हुए हैं. उन्हें अब चुनावी हार सामने दिख रही है. यही वजह है कि पहले ईडी का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मामले बनाकर गिरफ्तारी की गई तो दूसरी ओर आयकर विभाग को हथियार बनाकर कांग्रेस को नोटिस भेजने, कांग्रेस का खाता फ्रीज करने की कार्रवाई की गई.

बौखलाई हुई है कांग्रेस पार्टीः शिवपूजन पाठक

आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पर की गई कार्रवाई को "कर आतंकवाद " का संज्ञा देने पर पलटवार करते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि दरअसल सामने निश्चित हार देख कर कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं. कांग्रेस के नेताओं पर हमेशा आतंकवाद, टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जब आईटी ने नियमानुसार कार्रवाई की तो कांग्रेस के नेता भ्रम फैलाने के लिए धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है.

ये भी पढ़ें-

Congress Protest In Ranchi: अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आज SBI कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन, इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय मांगने का कर रहे विरोध

झारखंड में एसबीआई के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शनः पार्टी का आरोप- चुनाव तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी छुपाना चाहती है केंद्र सरकार

बयान देते प्रदेश कांग्रेस कमेटी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति और भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक.

रांची: कांग्रेस ने अपने बैंक खाते को सीज करने के मुद्दे को अब जनता के बीच ले जाने का फैसला किया है. कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि लोकसभा आम चुनाव से पहले ईडी, सीबीआई और आईटी का बेजा इस्तेमाल कर पहले विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई की गई और अब कांग्रेस पार्टी के बैंक अकाउंट को सीज कर दिया गया.

बैंक अकाउंट सीट करने को कांग्रेस ने लोकतंत्र पर हमला बताते हुए इसे "कर आतंकवाद" का नाम दिया है. इस कर आतंकवाद के खिलाफ 01 अप्रैल को झारखंड प्रदेश कांग्रेस के बैनर तले नेता-कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन करेंगे और केंद्र की भाजपा सरकार के इशारे पर केंद्रीय संवैधानिक एजेंसियों द्वारा की जा रही कार्रवाई का विरोध करेंगे. वहीं कांग्रेस के प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पर तंज कसते हुए भाजपा ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली कांग्रेसी जनता में भ्रम फैलाने के लिए यह सब कर रही है.

सभी जिलों में जोरदार धरना-प्रदर्शन की है तैयारी

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं से एक अप्रैल के कार्यक्रम के लिए मिले दिशा निर्देश को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने झारखंड ने अपने जिला, प्रखंड और पंचायत स्तर तक पहुंचा दिया है. इसमें कहा गया है कि एक अप्रैल को भाजपा और केंद्र सरकार के "कर आतंकवाद" के खिलाफ अपने-अपने क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन करें और लोगों को बताएं कि कैसे लोकतंत्र को कुचलने और तानाशाही व्यवस्था लाने के लिए साजिश रचकर विपक्ष को टारगेट किया जा रहा है.

भाजपा के इशारे पर आईटी कर रही है कार्रवाईः रिंकू तिवारी

प्रदेश कांग्रेस कमेटी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि भाजपा के इशारे पर आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पर 1823 करोड़ का कर लगाया गया है. कांग्रेस के खाते से 135 करोड़ निकालना और खातों को फ्रीज करना "कर आतंकवाद" का ही उदाहरण हैं. कांग्रेस इस आतंकवाद के खिलाफ चुप नहीं बैठेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के इशारे पर लोकसभा चुनाव के ठीक पहले हो रही इस कार्रवाई का विरोध पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से करेगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ने जारी किया है निर्देश

रिंकू तिवारी ने कहा कि भाजपा की नीतियों का जनता के सहयोग से जोरदार विरोध करने का आदेश अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से मिला है. पार्टी आलाकमान से मिले इसी दिशा निर्देश के आलोक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सभी जिला अध्यक्षों को अपने अपने जिला में एक अप्रैल 2024 को विरोध-प्रदर्शन, मशाल जुलूस, धरना-प्रदर्शन आदि आयोजित करने का निर्देश दिया है. सोनाल शांति ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय एजेंसियों के खिलाफ होनेवाले विरोध-प्रदर्शन में अनिवार्य रूप से सभी प्रखंड अध्यक्ष, पदाधिकारी, प्रदेश नेता, वरीय नेताओं, प्रदेश पदाधिकारी को शामिल होने का निर्देश दिया गया है. जिन-जिन लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है वहां-वहां उनकी उपस्थिति में भाजपा और मोदी सरकार पर हल्ला बोला जाएगा.

चुनाव से ठीक पहले विपक्षियों पर आर्थिक प्रहार की कोशिश

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने बताया कि भाजपा "कर आतंकवाद" के अपने एजेंट के तहत विपक्षी दलों पर चुनाव से ठीक पहले आर्थिक प्रहार करने की कोशिश कर रही है, ताकि चुनाव में इसका लाभ उठाया जा सके, लेकिन भाजपा के नेताओं को पता नहीं है कि जब पार्टी ने जनता के सहयोग से देश की आजादी से लेकर इसे संवारने के काम कर सकती है तो जनता के सहयोग लेकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई भी जीत सकती है.

इंडिया गठबंधन से घबराई हुई है भाजपा

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि दरअसल, इन दिनों इंडिया के घटक दलों के बीच बढ़ते आपसी समन्वय और जनता के बीच इंडिया के प्रति बढ़ते विश्वास से भाजपा और आरएसएस के नेता घबराए हुए हैं. उन्हें अब चुनावी हार सामने दिख रही है. यही वजह है कि पहले ईडी का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी दलों के नेताओं पर झूठे मामले बनाकर गिरफ्तारी की गई तो दूसरी ओर आयकर विभाग को हथियार बनाकर कांग्रेस को नोटिस भेजने, कांग्रेस का खाता फ्रीज करने की कार्रवाई की गई.

बौखलाई हुई है कांग्रेस पार्टीः शिवपूजन पाठक

आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पर की गई कार्रवाई को "कर आतंकवाद " का संज्ञा देने पर पलटवार करते हुए झारखंड भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि दरअसल सामने निश्चित हार देख कर कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं. कांग्रेस के नेताओं पर हमेशा आतंकवाद, टुकड़े-टुकड़े गैंग के समर्थक होने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि जब आईटी ने नियमानुसार कार्रवाई की तो कांग्रेस के नेता भ्रम फैलाने के लिए धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया है.

ये भी पढ़ें-

Congress Protest In Ranchi: अडानी प्रकरण, कांग्रेस का एसबीआई एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आज SBI कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन, इलेक्टोरल बांड को लेकर सुप्रीम कोर्ट से समय मांगने का कर रहे विरोध

झारखंड में एसबीआई के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शनः पार्टी का आरोप- चुनाव तक इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी जानकारी छुपाना चाहती है केंद्र सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.