वाराणसी : कोविशील्ड मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशवासियों की मौत का जिम्मेदार बताने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ ने ऐतराज जताया है. भाजपा ने अजय राय के खिलाफ चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की है. सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के वरिष्ठ कार्यकर्ता शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि अजय राय ने मंगलवार को वाराणसी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोविड की वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ गलत बयानबाजी की. 30 अप्रैल को वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने थाना चेतगंज के क्षेत्र में स्थित आवास पर पत्रकारवार्ता में उन्होंने सीधे-सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाए हैं. अब जनता इसका बदला लेगी, यही नहीं उनके द्वारा कई लोगों का उदाहरण देकर यह बताया गया कि उनकी भी मृत्यु कोरोना के बाद लगी वैक्सीन से उनकी मृत्यु हुई है. जबकि इन सब आरोपों का कोई भी साक्ष्य उनके द्वारा नहीं जारी किया गया.
शशांक शेखर त्रिपाठी का कहना है कि अजय राय द्वारा इस प्रकार के गलत झूठ और राजनीतिक लाभ लेने के लिए वह जनता को बरगलाने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता को भड़काया जा रहा है. इस झूठ का इस्तेमाल वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए किया जा रहा है. मतदाताओं को कोरोना वैक्सीन का डर भय दिखा कर भारतीय जनता पार्टी व माननीय प्रधानमंत्री को वोट न देने के लिए उत्प्रेरित किया जा रहा है जो आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की श्रेणी में आता है. इस बाबत आयोग से शिकायत की गई है.
यह भी पढ़ें : Covid19 Vaccine : कोविशील्ड-कोवैक्सीन का टीका लगाने से नहीं है इस रोग का कारण