ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का बयान- आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही भाजपा - Keshav Mahato Kamlesh - KESHAV MAHATO KAMLESH

Statement of Jharkhand Congress President. बीजेपी आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठ पर केंद्र सरकार बताए यह कैसे हो रहा है. यह कहना है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का.

Statement of State Congress President Keshav Mahato Kamlesh on BJP allegations of Bangladeshi infiltration
संवाद आपके साथ कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 20, 2024, 7:22 PM IST


दुमकाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कहना है कि भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठी का मुद्दा उठा रहे हैं पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह से यह पूछना चाहिए कि अगर ऐसा हो रहा है तो क्यों हो रहा है, क्योंकि भारत - बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत है. घुसपैठ के लिए झारखंड सरकार तो कहीं से जिम्मेदार नहीं है. केशव महतो कमलेश ने आज दुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद आपके साथ कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बातें कही.

आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है भाजपा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने पार्टी के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज वह अपने आप को आदिवासियों की हितेषी बताती है पर उन्हें इनसे कोई मतलब नहीं. बीजेपी उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड लागू होने के लिए मुहर लगा कर केंद्र सरकार को भेजा गया और पर वहां कोई निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है, यह जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए. इधर से जो आदिवासी असम के चाय बागान में काम करने गए उन्हें आदिवासी का दर्जन नहीं दिया जा रहा है.

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा की जा रही है और अमर्यादित टिप्पणी

केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा के द्वारा हमारे युवा नेता राहुल गांधी के खिलाफ और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. इससे हम कांग्रेसियों का खून खौल रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मूल्यों को ताक पर रखकर ऐसी टिप्पणी से वातावरण को विषाक्त बनाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप ऐसे फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें.

गठबंधन राजनीति पर छलका दर्द

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी भावनाओं से अवगत हुए. कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष ने कहा कि आप हमारे मेरुदंड हैं. आपकी जो भी समस्या है, सुझाव है, उसे हम आलाकमान तक पहुंचाएंगे. संबोधन में केशव महतो का दर्द भी छलका, जब उन्होंने कहा कि संयुक्त बिहार में संथाल परगना की सभी 18 सीटों पर हमारा दबदबा कायम था पर आज क्या वजह रही कि हम अपने सहयोगी दलों के भरोसे टिके हुए हैं. उन्होंने कहा कि आप अपने आप को मजबूत करें और आने वाले विधानसभा चुनाव में मेहनत कर अधिक से अधिक सीट जीतने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ेंः

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा - सरकार की उपलब्धियों से बौखला गई है भाजपा - Keshav Mahato Kamlesh

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की बैठक, विधानसभा चुनाव में होगी अहम भूमिका - Congress social media cell

सरायकेला में करम महोत्सव में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- पीएम मोदी करते हैं सिर्फ जुमलेबाजी - Keshav Mahato Kamlesh


दुमकाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का कहना है कि भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठी का मुद्दा उठा रहे हैं पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गृह मंत्री अमित शाह से यह पूछना चाहिए कि अगर ऐसा हो रहा है तो क्यों हो रहा है, क्योंकि भारत - बांग्लादेश की सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की है, जो केंद्र सरकार के अंतर्गत है. घुसपैठ के लिए झारखंड सरकार तो कहीं से जिम्मेदार नहीं है. केशव महतो कमलेश ने आज दुमका में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संवाद आपके साथ कार्यक्रम में अपने संबोधन में यह बातें कही.

आदिवासियों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है भाजपा

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने अपने पार्टी के कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि आज वह अपने आप को आदिवासियों की हितेषी बताती है पर उन्हें इनसे कोई मतलब नहीं. बीजेपी उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रही है. झारखंड विधानसभा में सरना धर्म कोड लागू होने के लिए मुहर लगा कर केंद्र सरकार को भेजा गया और पर वहां कोई निर्णय क्यों नहीं लिया जा रहा है, यह जवाब पीएम मोदी को देना चाहिए. इधर से जो आदिवासी असम के चाय बागान में काम करने गए उन्हें आदिवासी का दर्जन नहीं दिया जा रहा है.

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा द्वारा की जा रही है और अमर्यादित टिप्पणी

केशव महतो कमलेश ने कहा कि भाजपा के द्वारा हमारे युवा नेता राहुल गांधी के खिलाफ और अमर्यादित टिप्पणी की जा रही है. इससे हम कांग्रेसियों का खून खौल रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मूल्यों को ताक पर रखकर ऐसी टिप्पणी से वातावरण को विषाक्त बनाया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की कि आप ऐसे फिरकापरस्त ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दें.

गठबंधन राजनीति पर छलका दर्द

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उनकी भावनाओं से अवगत हुए. कार्यकर्ताओं से अध्यक्ष ने कहा कि आप हमारे मेरुदंड हैं. आपकी जो भी समस्या है, सुझाव है, उसे हम आलाकमान तक पहुंचाएंगे. संबोधन में केशव महतो का दर्द भी छलका, जब उन्होंने कहा कि संयुक्त बिहार में संथाल परगना की सभी 18 सीटों पर हमारा दबदबा कायम था पर आज क्या वजह रही कि हम अपने सहयोगी दलों के भरोसे टिके हुए हैं. उन्होंने कहा कि आप अपने आप को मजबूत करें और आने वाले विधानसभा चुनाव में मेहनत कर अधिक से अधिक सीट जीतने का प्रयास करें.

ये भी पढ़ेंः

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाजपा पर कसा तंज, कहा - सरकार की उपलब्धियों से बौखला गई है भाजपा - Keshav Mahato Kamlesh

कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की बैठक, विधानसभा चुनाव में होगी अहम भूमिका - Congress social media cell

सरायकेला में करम महोत्सव में शामिल हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- पीएम मोदी करते हैं सिर्फ जुमलेबाजी - Keshav Mahato Kamlesh

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.