ETV Bharat / state

'400 पार' के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के अलग-अलग बयान, किसी ने बताया जनता का नारा तो किसी ने कही ये बड़ी बात - Minister Dilawar Big Statement

Minister Dilawar Big Statement, राजस्थान में भाजपा के खराब प्रदर्शन और पार्टी के 'अबकी बार 400 पार के नारे' पर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं, बल्कि जनता ने दिया था. वहीं, इस बार कुछ वोटिंग कम हुई. इसी के चलते हम यह पूरा नहीं कर पाए. दूसरी तरफ राज्य के ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि परिणाम अच्छे आए. इसी के लिए ऊंचा लक्ष्य रखा गया था.

Minister Dilawar Big Statement
भाजपा के 400 पार वाले नारे पर अब ये बोले मंत्री (ETV BHARAT KOTA)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 5, 2024, 8:03 AM IST

Updated : Jun 5, 2024, 1:02 PM IST

400 पार के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के बयान (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था, लेकिन एनडीए इस आंकड़े को छू नहीं पाई. इस पर जब राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं, बल्कि जनता ने दिया था. इस बार कुछ वोटिंग कम हुई है. इसी के चलते हम यह पूरा नहीं कर पाए. दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि परिणाम बड़े आए, इसके लिए ऊंचा लक्ष्य रखा गया था. इसमें जो भी कमी आई है, उसकी हम समीक्षा करेंगे.

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ओम बिरला ने तीसरी जीत के साथ हैट्रिक लगाई है और अब भारतीय जनता पार्टी इस सीट को लगातार जीतेगी. राजस्थान में परिणाम अन्य दलों के अपेक्षा सर्वाधिक रहे हैं. आगे जो भी कमी रही है, हम उसकी समीक्षा करेंगे. हालांकि, जब मंत्री से 2019 के मुकाबले इस बार एनडीए की आई कम सीटों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए को देश में सर्वाधिक सीटें मिली हैं, जिसके दम पर हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, बीजेपी 14 पर तो कांग्रेस गठबंधन ने 11 सीटों पर की जीत हासिल - Lok Sabha Election Results 2024

चुनाव में ये फैक्टर किए काम : दूसरी तरफ उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा को कोटा में बड़ी जीत मिली है. भले ही जीत का अंतर कम हुआ हो, लेकिन ओम बिरला तीसरी बार सांसद बनकर जा रहे हैं. बिरला ने विधानसभा चुनाव में भी हैट्रिक लगाई थी और अब लोकसभा चुनाव में भी लगाई है. राजस्थान और केंद्र में हमारी सरकार रहेगी. कोटा-बूंदी में काफी विकास की संभावनाएं हैं और यह काम हम मिलकर करेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीट कम आने के कई कारण हैं. जातिगत से लेकर कई फैक्टर चुनाव में काम करते हैं. हम अब इन सबको दुरुस्त करेंगे. साथ ही 400 पार के नारे पर मंत्री नागर ने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छे परिणाम प्राप्त करना था. इसी को लक्ष्य कर यह नारा दिया गया था.

400 पार के नारे पर राजस्थान के मंत्रियों के बयान (ETV BHARAT KOTA)

कोटा. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार 'अबकी बार 400 पार' का नारा दिया था, लेकिन एनडीए इस आंकड़े को छू नहीं पाई. इस पर जब राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह नारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नहीं, बल्कि जनता ने दिया था. इस बार कुछ वोटिंग कम हुई है. इसी के चलते हम यह पूरा नहीं कर पाए. दूसरी तरफ ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि परिणाम बड़े आए, इसके लिए ऊंचा लक्ष्य रखा गया था. इसमें जो भी कमी आई है, उसकी हम समीक्षा करेंगे.

मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ओम बिरला ने तीसरी जीत के साथ हैट्रिक लगाई है और अब भारतीय जनता पार्टी इस सीट को लगातार जीतेगी. राजस्थान में परिणाम अन्य दलों के अपेक्षा सर्वाधिक रहे हैं. आगे जो भी कमी रही है, हम उसकी समीक्षा करेंगे. हालांकि, जब मंत्री से 2019 के मुकाबले इस बार एनडीए की आई कम सीटों को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि भाजपा और एनडीए को देश में सर्वाधिक सीटें मिली हैं, जिसके दम पर हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में NDA के क्लीन स्वीप पर ब्रेक, बीजेपी 14 पर तो कांग्रेस गठबंधन ने 11 सीटों पर की जीत हासिल - Lok Sabha Election Results 2024

चुनाव में ये फैक्टर किए काम : दूसरी तरफ उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि भाजपा को कोटा में बड़ी जीत मिली है. भले ही जीत का अंतर कम हुआ हो, लेकिन ओम बिरला तीसरी बार सांसद बनकर जा रहे हैं. बिरला ने विधानसभा चुनाव में भी हैट्रिक लगाई थी और अब लोकसभा चुनाव में भी लगाई है. राजस्थान और केंद्र में हमारी सरकार रहेगी. कोटा-बूंदी में काफी विकास की संभावनाएं हैं और यह काम हम मिलकर करेंगे.

आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान में सीट कम आने के कई कारण हैं. जातिगत से लेकर कई फैक्टर चुनाव में काम करते हैं. हम अब इन सबको दुरुस्त करेंगे. साथ ही 400 पार के नारे पर मंत्री नागर ने कहा कि हमारा उद्देश्य अच्छे परिणाम प्राप्त करना था. इसी को लक्ष्य कर यह नारा दिया गया था.

Last Updated : Jun 5, 2024, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.