हजारीबागः झारखंड में गोगो दीदी योजना को लेकर जमकर राजनीति हो रही है. एक ओर झारखंड सरकार मंईयां सम्मान योजना को लेकर महिलाओं के बीच पहुंच रही है तो दूसरी ओर भाजपा गोगो योजना को लेकर महिलाओं को एकजुट करने का प्रयास में लगी हुई है. इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खूब चल रहा है. हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने गोगो योजना को लेकर कहा कि यह योजना भाजपा की है और भाजपा की योजना मोदी की गारंटी होती है, अगर झारखंड में सरकार बनी तो हर 11 तारीख को महिलाओं के खाते में भुगतान किया जाएगा.
मनीष जायसवाल ने राज्य सरकार पर जमकर हजारीबाग में निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 2019 विधानसभा चुनाव में घोषणा पत्र बनाया था. वह ठगी का पत्र था. जहां 5 लाख नौकरी देने की बात की गई थी महज 28700 नौकरियां दी गईं. अभी भी राज्य में २ लाख 87 हजार पद खाली पड़े हैं. बेरोजगारी भत्ता देने के बात कही गई थी, वह भी नहीं दिया गया.
वर्तमान सरकार ने घोषणा पत्र में महिलाओं के लिए ₹2000 चूल्हा चौकी योजना, पारिवारिक लाभ और बेटी की शादी के समय सोने का सिक्का देने का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं किया गया. अगर मंईयां को सम्मान देना है तो जो वादा चुनाव के समय किया गया था वह पूरा करें. मनीष जायसवाल ने कहा 4 साल 8 महीना का समय बीत जाने के बाद हेमंत सरकार को झारखंड की बेटियों की याद आई और इन्होंने मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत की.
दूसरी ओर गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरने की बात हजारीबाग में आग की तरह फैल गई है. महिलाएं सुबह-सुबह सांसद कार्यालय में पहुंचकर फॉर्म भरवा रही हैं. इसके लिए बकायदा एक अलग हेल्प डेस्क बनाया गया है. सांसद कार्यालय के कर्मी फॉर्म भरवाने में लगे हुए हैं. फॉर्म भरने वाली महिलाएं कहती हैं कि जब गोगो योजना से लाभ मिलेगा तो क्यों ना फॉर्म भरा जाए. जब उनसे पूछा गया कि वर्तमान में झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार है तो आपको लाभ कैसे मिलेगा, तो उनका कहना है जब भी मिलेगा लाभ तो होगा ही.
मनीष जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है अधिक से अधिक गोगो दीदी योजना का फॉर्म भर कर महिलाओं को इस योजना से जोड़ें. जब सरकार बने तो महिलाओं की खाता में पैसा आ सके. झारखंड में आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है. सभी राजनीतिक पार्टी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई वादे कर रही है. सरकार मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़कर ₹2500 करने का वादा कर रही है तो भाजपा ने गोगो दीदी योजना के जरिए ₹2100 देने का वादा किया है. बहरहाल इसका कितना लाभ चुनाव में मिलेगा, आधी आबादी किस ओर करवट लेगी यह तो परिणाम ही बताएगा.
ये भी पढ़ेंः
धनबाद में पूजा पंडाल उद्घाटनः गोगो दीदी योजना को लेकर स्पीकर ने भाजपा पर साधा निशाना