जमशेदपुरः कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने असम के मुख्यमंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा झारखंड सरकार के खिलाफ दिए गए बयान पर कहा है कि वो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें इलाज कराने की जरुरत है. वहीं उन्होंने ताजमहल में जल चढ़ाने के मामले पर कहा कि यह भाजपा की साजिश है. झारखण्ड के एक आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
डॉ अजय कुमार ने जमशेदपुर के बिष्टपुर स्थित सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा. झारखंड के शिक्षा निदेशक आदित्य रंजन द्वारा पिछले दिनों शिक्षकों के प्रति किये गए व्यवहार पर कार्रवाई की मांग की है. डॉ अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम को पत्र लिख आईएएस अधिकारी आदित्य रंजन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक आदित्य रंजन द्वारा शिक्षकों के प्रति जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया है, वो काफी शर्मनाक है. सभ्य समाज में इस प्रकार की भाषा का कोई स्थान नहीं है. उन्होंने इस प्रकरण का वीडियो भी जारी किया है.
वहीं भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अध्यादेश जारी किया है कि सरकारी अधिकारी पदाधिकारी आरएसएस में शामिल हो सकते हैं. सरकार का यह फैसला गलत है. इससे देश के संवैधानिक ढांचे को खतरा है. इस कारण ऐसे अधिकारी सामने आ रहे जो आरएसएस विचारधारा के हैं. उनकी सोच सामने आ रही है. झारखण्ड के शिक्षा परियोजना के अधिकारी आदित्य रंजन उनमे एक हैं.
उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा झारखण्ड सरकार के खिलाफ जिस तरह का बयान दिया जा रहा है इससे पता चलता है कि वो मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें बेहतर इलाज कराने की जरूरत है. जरूरत पड़ने वो मदद करने को तैयार हैं. वहीं आगरा में स्थित ताजमहल में हिंदू संगठन के युवक द्वारा गंगा जल चढ़ाने के मामले पर कहा कि यह भाजपा की साजिश है. भाजपा धर्म की राजनीति करती है जो सरासर गलत है.
ये भी पढ़ेंः