ETV Bharat / state

नीट पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार ने अपनों को बचाने का काम किया हैः डॉ. अजय कुमार - Dr Ajay Kumar Statement - DR AJAY KUMAR STATEMENT

NEET paper leak case. जमशेदपुर में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि नीट यूजी पेपर लीक मामले में सरकार ने अपनों को बचाने का काम किया है. उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार सार्वजनिक करे कि किसने ये पेपर लीक किया है.

Statement of Congress National Spokesperson Dr Ajay Kumar on Supreme Court decision in NEET paper leak case
डॉ. अजय कुमार (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 25, 2024, 9:51 AM IST

Updated : Jul 25, 2024, 10:02 AM IST

जमशेदपुरः नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार कहा कि सभी बच्चे चाहते थे कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा हो. यदि फिर से एग्जाम होता तो देश के लिए एक उदाहरण बनता. सरकार ने अपनों को बचाने का काम किया है, कांग्रेस इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी.

नीट पेपर लीक मामले में डॉ अजय कुमार का बयान (ईटीवी भारत)

चर्चित नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कहा कि सभी बच्चे चाहते थे कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा हो. यदि फिर से एगजाम होता तो देश के लिए एक नाजिर बनता, जिन लोगों ने पेपर आउट किया या सेंटर पर गड़बड़ी की उनके चेहरे पर तमाचा लगता लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट यूजी की परीक्षा दोबारा नहीं कराने के आदेश के बाद अजय कुमार ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि सरकार को सार्वजनिक तौर पर बताना चाहिए कि नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शुरू से एनटीए को बचाना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दुखद करार देते हुए डॉ अजय ने कहा कि बच्चे निराश हैं. इस फैसले से पेपर लीक करने वालों के हौसले और बुलंद होंगे. अब देशवासियों का एनटीए और नीट यूजी परीक्षा पर भरोसा उठ जाएगा. सरकार ने इस मामले में अपनों को बचाने का काम किया है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट यूजी 2024 की दोबारा परीक्षा कराने से इनकार करते हुए कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद डेटा प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक का संकेत नहीं देते हैं. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वर्तमान चरण में रिकॉर्ड पर ऐसी कोई सामग्री नहीं है जिससे यह स्पष्ट हो कि परीक्षा के परिणाम खराब हुए थे या परीक्षा के संचालन में कोई व्यवस्थित उल्लंघन हुआ था.

ये भी पढ़ेंः

आम बजट 2024-25: यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला है: डॉ अजय कुमार - Union Budget 2024

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में गलत आंकड़े, उद्योगपतियों को छोड़ आमलोगों के बारे में सोचे केंद्र सरकारः डॉ. अजय कुमार - Dr Ajay Kumar

हमारा निवेदन है अमित शाह बार बार झारखंड आएं, जब्त हो जाएगी भाजपा प्रत्याशियों की जमानतः डॉ अजय कुमार - Ajay Kumar statement

जमशेदपुरः नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर जमशेदपुर के पूर्व सांसद सह कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ अजय कुमार कहा कि सभी बच्चे चाहते थे कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा हो. यदि फिर से एग्जाम होता तो देश के लिए एक उदाहरण बनता. सरकार ने अपनों को बचाने का काम किया है, कांग्रेस इस मुद्दे को नहीं छोड़ेगी.

नीट पेपर लीक मामले में डॉ अजय कुमार का बयान (ईटीवी भारत)

चर्चित नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरने का काम किया है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ अजय कुमार ने नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर कहा कि सभी बच्चे चाहते थे कि नीट यूजी की परीक्षा दोबारा हो. यदि फिर से एगजाम होता तो देश के लिए एक नाजिर बनता, जिन लोगों ने पेपर आउट किया या सेंटर पर गड़बड़ी की उनके चेहरे पर तमाचा लगता लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा नीट यूजी की परीक्षा दोबारा नहीं कराने के आदेश के बाद अजय कुमार ने मोदी सरकार से सवाल पूछा है कि सरकार को सार्वजनिक तौर पर बताना चाहिए कि नीट-यूजी परीक्षा में पेपर लीक के लिए जिम्मेदार कौन है? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार शुरू से एनटीए को बचाना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दुखद करार देते हुए डॉ अजय ने कहा कि बच्चे निराश हैं. इस फैसले से पेपर लीक करने वालों के हौसले और बुलंद होंगे. अब देशवासियों का एनटीए और नीट यूजी परीक्षा पर भरोसा उठ जाएगा. सरकार ने इस मामले में अपनों को बचाने का काम किया है.

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नीट यूजी 2024 की दोबारा परीक्षा कराने से इनकार करते हुए कहा कि रिकॉर्ड पर मौजूद डेटा प्रश्नपत्र के व्यवस्थित लीक का संकेत नहीं देते हैं. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि वर्तमान चरण में रिकॉर्ड पर ऐसी कोई सामग्री नहीं है जिससे यह स्पष्ट हो कि परीक्षा के परिणाम खराब हुए थे या परीक्षा के संचालन में कोई व्यवस्थित उल्लंघन हुआ था.

ये भी पढ़ेंः

आम बजट 2024-25: यह बजट अमीरों के लिए रिबेट और मध्यम वर्ग के लिए डिबेट वाला है: डॉ अजय कुमार - Union Budget 2024

आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में गलत आंकड़े, उद्योगपतियों को छोड़ आमलोगों के बारे में सोचे केंद्र सरकारः डॉ. अजय कुमार - Dr Ajay Kumar

हमारा निवेदन है अमित शाह बार बार झारखंड आएं, जब्त हो जाएगी भाजपा प्रत्याशियों की जमानतः डॉ अजय कुमार - Ajay Kumar statement

Last Updated : Jul 25, 2024, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.