सरायकेला : चांडिल अनुमंडल अंतर्गत कपाली के शेख ताजुद्दीन अंसारी की संदिग्ध मौत मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग अपने स्तर पर पूरे मामले की जांच कर रहा है. इसी को लेकर राज्य अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान सरायकेला पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की.
बैठक के बाद हिदायतुल्लाह खान ने कहा कि पिछले दिनों आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सापड़ा में कपाली निवासी शेख ताजुद्दीन अंसारी की भीड़ ने पिटाई कर दी थी, बाद में उन्हें घायल अवस्था में टीएमएच जमशेदपुर लाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें वहां से रिम्स रेफर कर दिया गया, बाद में उनकी मौत हो गई.
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग भी अपने स्तर पर जांच कर रहा है और पुलिस भी अपने स्तर पर जांच कर रही है. आयोग पुलिस जांच में हस्तक्षेप नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि वे पुलिस जांच से संतुष्ट हैं, इस मामले में अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है और कुछ लोग अभी भी फरार हैं.
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा है कि आयोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए काम कर रहा है और पीड़ित परिवार को कैसे न्याय मिले और उनके परिवार का भरण-पोषण कैसे हो, इस पर काम कर रहा है.
आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि यह स्पष्ट मॉब लिंचिंग का मामला है. भीड़ ने उसे पीट-पीटकर मार डाला और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले को लेकर सरकार भी गंभीर है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मामले का संज्ञान लेकर इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने इसे बेहद दुखद घटना बताया है. मृतक घर में एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था, ऐसे में घटना के बाद उसके परिवार में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं बचा है. पीड़ित परिवार को किस तरह से आर्थिक मदद दी जाए, इस पर आयोग काम कर रहा है. पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद देने की भी आयोग अनुशंसा करेगा.
बैठक में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम, ईचागढ़ विधायक सविता महतो, चांडिल एसडीओ विकास राय, सरायकेला अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सेवैयां, आदित्यपुर थाना प्रभारी, कपाली थाना प्रभारी समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:
सरायकेला में स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
सरायकेला में पत्थर से कुचलकर युवती की हत्या, नदी किनारे से शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मोबाइल चोरी करना बना काल, पत्थर से कूचकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार