ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद: अजमेर मंडल ने जीता प्रतियोगिता का खिताब - MINISTERIAL EMPLOYEES SPORTS

कुचामन सिटी में चार दिवसीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें अजमेर ने खिताब जीता.

Ministerial Employees Sports
मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद के समापन पर ट्रॉफी के साथ विजेत टीम (Etv Bharat Kuchamancity)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 30, 2024, 4:56 PM IST

कुचामनसिटी: राजस्थान के शैक्षिक मंत्रालयिक कार्मिकों की 51वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 10 मंडल की टीमों से लगभग 1800 से ज्यादा कार्मिकों ने भाग लिया.

आयोजन की मेजबानी कर रहे कुचामनसिटी के राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि 16 विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक एक्टिविटीज की टीम चैंपियनशिप अजमेर मंडल ने जीती है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश रॉय ने बताया कि चार दिवसीय 51वीं राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजस्थान के 10 मंडल से 1800 से ज्यादा शैक्षिक मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया.

मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद के समापन पर ट्रॉफी के साथ विजेत टीम. (Etv Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: कुचामनसिटी में शुरू हुई राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

विभिन्न खेलों में विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए. मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है. जो व्यक्ति नियमित रूप से खेलते हैं, वे कभी बीमार नहीं होते.

इन खेलों की हुई प्रतियोगिताएं:प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, बॉलीवॉल, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल के साथ ही गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के साथ 100 मीटर से लेकर 1600 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई. वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुगम संगीत, एकाभिनय, एकलनृत्य, हारमोनियम, तबला, ढोलक और झांझ वादन के साथ विचित्र वेशभूषा हुई.

कुचामनसिटी: राजस्थान के शैक्षिक मंत्रालयिक कार्मिकों की 51वीं चार दिवसीय राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का सोमवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ. इस प्रतियोगिता में राजस्थान के 10 मंडल की टीमों से लगभग 1800 से ज्यादा कार्मिकों ने भाग लिया.

आयोजन की मेजबानी कर रहे कुचामनसिटी के राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू चौधरी ने बताया कि 16 विभिन्न खेलों और सांस्कृतिक एक्टिविटीज की टीम चैंपियनशिप अजमेर मंडल ने जीती है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जगदीश रॉय ने बताया कि चार दिवसीय 51वीं राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में राजस्थान के 10 मंडल से 1800 से ज्यादा शैक्षिक मंत्रालयिक कर्मचारियों ने भाग लिया.

मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद के समापन पर ट्रॉफी के साथ विजेत टीम. (Etv Bharat Kuchamancity)

पढ़ें: कुचामनसिटी में शुरू हुई राज्य स्तरीय मंत्रालयिक कर्मचारी खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता

विभिन्न खेलों में विजेता व उपविजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को भी प्रमाण पत्र दिए गए. मुख्य अतिथि जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सिखाता है. जो व्यक्ति नियमित रूप से खेलते हैं, वे कभी बीमार नहीं होते.

इन खेलों की हुई प्रतियोगिताएं:प्रतियोगिता में बास्केटबॉल, बॉलीवॉल, टेबल टेनिस, कैरम, शतरंज, बैडमिंटन, कबड्डी, फुटबॉल के साथ ही गोला फेंक, भाला फेंक, तश्तरी फेंक, लंबी कूद, ऊंची कूद के साथ 100 मीटर से लेकर 1600 मीटर की दौड़ की प्रतियोगिताएं हुई. वहीं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सुगम संगीत, एकाभिनय, एकलनृत्य, हारमोनियम, तबला, ढोलक और झांझ वादन के साथ विचित्र वेशभूषा हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.