जयपुर. राज्य मुख्य आयुक्त नवीन जैन ने हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की राज्य कार्यकारणी की बैठक में कहा कि प्रदेश में तंबाकू निषेध और रोड सेफ्टी पर राज्यस्तरीय कैंपेन चलाया जाए. बैठक में संयुक्त सचिव शिक्षा विभाग ग्रुप 2 प्रवीण कुमार लेखरा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर आशीष मोदी भी मौजूद रहे.
राज्य मुख्यालय आयुक्त जनसम्पर्क कुलदीप गोयल के मुताबिक राज्य सचिव नरेंद्र औदिच्य ने नवीन जैन, प्रवीण कुमार लेखरा और आशीष मोदी का स्वागत किया. राज्य संगठन आयुक्त स्काउट रिपुदमन सिंह ने गत बैठक में लिए गए निर्णयों पर हुई करवाई के बारे में अवगत करवाया और संगठन की भावी गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. राज्य संगठन आयुक्त कविता जैन ने कई जिलों में कार्यालय के लिए भवन आवंटन की आवश्यकता के बारे में ध्यान इंगित किया.
पढ़ें : शिक्षिकाओं का झूठ पकड़ने के लिए निरीक्षण पर गए शिक्षा सचिव नवीन जैन के सामने एक और सच आया सामने
वहीं, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त प्रदीप मेघवाल ने कोटा मनी में फेरबदल सम्ब्नधित प्रस्ताव रखा. सहायक सचिव समन्वयक विजय दाधीच ने राज्य सरकार के सौ दिवसीय कार्य योजना के तहत जोड़े गए नवीन ग्रुपो में बारे में जानकारी दी. राज्य मुख्य आयुक्त नवीन जैन ने संगठन की गतिविधियों की प्रगति पर संतोष जताया और कहा कि तंबाकू निषेध और रोड सेफ्टी पर राज्यस्तरीय कैम्पेन चलाया जाना चाहिए. इसके साथ साथ सरकारी स्कूलों के साथ साथ निजी स्कूलों और बस्ती के इलाको में भी स्काउट गाइड गुड टच बैड टच विषय पर जागरूकता फैला सकते हैं. नवीन जैन ने कहा कि स्काउट गाइड की एडवेंचर गतिविधियों को राज्य के बाहर भी संचालित किया जाना चाहिए. इसके साथ साथ हाइक और कैम्पिंग गतिविधियों को भी बढ़ाया जाना चाहिए.