कोरबा: कोरबा बैडमिंटन संघ द्वारा योनेक्स सनराइज 22वीं छत्तीसगढ़ राज्य मास्टर्स बैडमिंटन चैंपियनशिप का समापन हो गया. नगर निगम के आवासीय परिसर स्थित एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा में चैंपियनशिप के सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. छत्तीसगढ़ के लगभग 200 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया. यहां अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने जमकर अपने खेल का जौहर दिखाया.
35 से 75 वर्ष के खिलाड़ियों को मिला मौका: प्रतियोगिता में सिंगल व डबल मैच का मुकाबले खेले गए. प्रतियोगिता में 35 वर्ष से लेकर 75 वर्ष तक के लिए अलग अलग कैटेगरी में मैच खेले गए. इन सभी 9 कैटेगरी में कुल 45 इवेंट मैच खेले गये. टूर्नामेंट के सभी विजयी खिलाड़ी का चयन हरियाणा के पंचकूला में होने वाले नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए होगा.
"40 प्लस, 35 प्लस, 45 प्लस, 50 और 60 प्लस आयु वर्ग में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. हमारा प्रयास है कि जिले में बैडमिंटन के प्रति एक बेहतर माहौल पैदा किया जाए, ताकि खिलाड़ियों को एक बेहतर मंच मिल सके. खिलाड़ियों के लिए मैच और सभी तरह की व्यवस्थाएं हैं, जिससे कि खेल का आयोजन बेहतर ढंग से हो सके. यहां विजेता रहने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे. - अशोक शर्मा, अध्यक्ष, कोरबा जिला बैडमिंटन संघ
खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं की तारीफ की: कोरबा के बैडमिंटन खिलाड़ी आशीष अग्रवाल ने बताया, "मैं खुद एक बैडमिंटन खिलाड़ी हूं. हमने 45 प्लस में प्रतियोगिता में शिरकत की है. पूरी प्रतियोगिता में कोरबा जिले का दबदबा रहा है. सभी आयु वर्ग में कोरबा को कुछ न कुछ मिला है. हम प्रयास कर रहे हैं कि बैडमिंटन के लिए और भी खिलाड़ियों को तैयार किया जाए."
कोरबा में बैडमिंटन के प्रति अच्छा माहौल विकसित हो रहा है. खासतौर पर इस प्रतियोगिता में काफी बेहतर व्यवस्थाएं हैं. बैडमिंटन कोर्ट हो या अन्य सुविधाएं सभी काफी अच्छी हैं. - मनीष कौर गुप्ता, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी, रायपुर
नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन: आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ियों को नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा. विजेता खिलाड़ियों का चयन हरियाणा के पंचकूला में होने वाले नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए किया गया है.