सरायकेला: झारखंड में सरकारी अधिकारी एजेंट के रूप में काम करना बंद कर चुनाव को चुनाव की तरह संपन्न करायें. ये बातें झारखंड बीजेपी प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने सरायकेला जिले के आदित्यपुर में आयोजित चुनावी सभा के मौके पर कही. लोकसभा चुनाव को लेकर सरायकेला आये झारखंड भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा बैठकों में पोस्टर-बैनर नहीं लगाने को लेकर तुगलकी आदेश जारी किया गया था, भाजपा ने इसे लेकर चुनाव आयोग से बात की, जिसके बाद नियम को विलोपित कर दिया गया.
बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता चुनाव आयोग के निर्देशानुसार ही काम करेंगे. उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठकें आयोजित कर उन्हें निर्देशित किया जा रहा है. उनके सवालों का जवाब दिया जा रहा है ताकि उनकी कार्य क्षमता बढ़े, अब तक 6 लोकसभा क्षेत्रों में बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं.
अपनी हैसियत में रहे विपक्ष
विपक्ष द्वारा बीजेपी को वॉशिंग मशीन कहे जाने पर लक्ष्मीकांत वाजपेई ने कड़ी आपत्ति जतायी. उन्होंने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हैसियत से बाहर की बात ना करें, बीजेपी कोई वॉशिंग मशीन नहीं है, पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के अनुसार चलेंगे तो ही पार्टी के साथ बने रहेंगे अन्यथा उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि चोरी कर सीना जोरी करने वाले लोग बीजेपी पर सवाल उठा रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है. आयोजित बैठक में प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार गुड्डु, जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, जेबी तुबिद, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, लोकसभा चुनाव संयोजक विनोद श्रीवास्तव, सिमडेगा प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, गणेश महली आदि उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें: लक्ष्मीकांत वाजपेयी की नेताओं को नसीहत, कार्यकर्ता का करें सम्मान, मोदी को देखकर करें कार्य - BJP Foundation Day
यह भी पढ़ें: सरयू राय अपने पास रखें अपना ज्ञान और अपनी दुकान - लक्ष्मीकांत वाजपेयी - Laxmikant Vajpayee