देहरादून: उत्तराखंड में नगर निकायों का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर महीने में समाप्त हो चुका है. अब नवंबर 2024 में हरिद्वार जिला छोड़कर बाकी 12 जिलों की त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है. ऐसे में आगामी त्रिस्तरीय पंचायतों के चुनाव की तैयारियों में राज्य निर्वाचन आयोग जुट गया है. जिसके क्रम में राज्य निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावली को दुरुस्त करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में आयोग ने कार्यक्रम जारी कर दिए हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त सुशील कुमार ने शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचक नामावली को दुरुस्त करने के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. जारी अधिसूचना के अनुसार, उत्तराखंड के 12 जिलों (हरिद्वार जिले को छोड़कर) में त्रिस्तरीय पंचायतों का कार्यकाल नवंबर 2024 में समाप्त हो रहा है, जिसके चलते पंचायती राज विभाग ने 27 नवंबर 2024 को राज्य के 12 जिलों की ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन की अधिसूचना आयोग को भेज दी है. साथ ही 1 अक्टूबर 2024 को पंचायती राज विभाग ने ग्राम पंचायत/ क्षेत्र पंचायत/जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की जानकारी आयोग को भेजी है.
ऐसे में प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव कराने के लिए पंचायत निर्वाचक नामावलियों को दुरुस्त करने की जरूरत है, जिसके चलते राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने उत्तराखंड के 12 जिलों (हरिद्वार जिले को छोड़कर) की पंचायत निर्वाचक नामावलियों का उत्तर प्रदेश पंचायतराज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली-1994 (अनुकूलन एवं उपान्तरण आदेश-2002) में किए गए प्रावधानों के अनुसार कार्यक्रम जारी कर दिए हैं.
पंचायत निर्वाचक नामावलियों के लिए जारी कार्यक्रम
- 7 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के दौरान क्षेत्र पंचायतवार नोडल अधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी समेत अन्य सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी.
- 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर के दौरान ग्राम पंचायतवार विस्तृत पुनरीक्षण के लिए संगणकों, पर्यवेक्षकों की नियुक्ति होगी.
- 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के दौरान कार्यक्षेत्र आवंटन, इससे संबंधित जानकारी एकत्र करना, प्रशिक्षण देना और गणना/सर्वेक्षण से संबंधित आवश्यक लेखन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी.
- 20 अक्टूबर से 16 नवंबर के दौरान घर-घर जाकर गणना/ सर्वेक्षण किया जाएगा.
- 17 नवंबर से 20 नवंबर के दौरान प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां (Manuscripts) तैयार की जाएंगी.
- 21 नवंबर से 22 नवंबर के दौरान प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की पाण्डुलिपियां पंचास्थानि चुनावालय में जमा होगी.
- 23 नवंबर से 22 दिसंबर के दौरान प्रारूप निर्वाचक नामावलियों की डेटा एंट्री करना और फोटो स्टेट प्रतियां तैयार की जाएंगी.
- 25 दिसंबर को निर्वाचक नामावली के आलेख्य का प्रकाशन होगा.
- 26 दिसंबर से 01 जनवरी 2025 तक निर्वाचक नामावली का निरीक्षण कराना, दावा और आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी
- 2 जनवरी से 5 जनवरी तक प्राप्त दावे, आपत्तियों की जांच और निस्तारण किया जाएगा.
- 13 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-