ETV Bharat / state

तीसरे चरण में मंगलवार को सात सीटों पर दंगल, रायपुर में हेली एंबुलेंस तैनात - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में बाकी बची सात सीटों पर मंगलवार को मतदान होगा. चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. गर्मी और मतदान कर्मियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए हेली एंबुलेंस की तैनाती भी होगी.

LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 6, 2024, 5:14 PM IST

Updated : May 6, 2024, 5:24 PM IST

रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)

रायपुर: तीसरे चरण में सात सीटों पर दंगल है. मंगलवार को मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ. कल होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान कर्मियों को मेडिकल सुविधा देने के लिए 4 मई से ही रायपुर एयरपोर्ट पर हेली एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है. किसी भी मतदान दल के कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसे फौरन स्वास्थ्य सुविधाय मुहैया हो इसके लिए हेलीकॉप्टर एंबुलेंस को डिप्लॉय किया गया है. हेली एंबुलेंस को पूरी तरह से मेडिकल सुविधाओं से लैस रखा गया है.

मेडिकल सुविधा के लिए हेली एंबुलेंस की तैनाती: मुख्य निर्वानच अधिकारी ने कहा है कि किसी भी मतदान दल के कर्मचारी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो उसको तत्काल बेस्ट से बेस्ट मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक अगर दूर दराज के मतदान केंद्र पर किसी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ती है तो रायपुर से तुरंत हेली एंबुलेंस को वहां के लिए रवाना किया जाएगा.

कल होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. दूरस्थ अंचलों में मतदान कर्मियों को मेडिकल से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो रायपुर एयरपोर्ट पर हेली एंबुलेंस के साथ ही हेलिकॉप्टर तैनात किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर दूरस्थ अंचलों में भेज कर उनको समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ के पहले और दूसरे चरण में भी इसका उपयोग किया गया था. इसके साथ ही कुछ घटनाएं हुई थी जिसमें कुछ जवान भी घायल हुए थे. उस दौरान भी इसका उपयोग किया गया था. इस दौरान घायल जवानों को सीधे दिल्ली के एम्स भी ले जाया गया था''. - रीना बाबा साहब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)


संगवारी बूथ रहेगा आकर्षण का केंद्र: छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र में 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 306 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में 5 मई 2024 की स्थिति में कुल 2725 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया है. होम वोटिंग करने वालों में 1818 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 85 साले अधिक की है. 907 मतदाता ऐसे हैं जो कि दिव्यांग हैं. चुनाव आयोग ने ऐसे सभी 1818 मतदाताओं को मत पहले ही कास्ट करा लिए हैं.

सात सीटों पर मंगलवार को मतदान: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर है. जिन सीटों पर मतदान है उसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है. 7 लोकसभा सीटों पर 15701 मतदान केंद्र हैं जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र हैं. सभी लोकसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा.

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक साथ लोकसभा सीटों पर सुरक्षा बलों की 202 कंपनियां तैनात रहेंगी. 7 लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हज़ार 285 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हज़ार 121 है. महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हज़ार 544 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हज़ार 416 है.

अभ्यर्थियों की कुल संख्या: सात लोकसभा सीटों में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 168 है, जिसमें पुरुष 142 और महिला 26 हैं. सरगुजा लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 10 है जिसमें पुरुष 7 और महिला 3 हैं. रायगढ़ लोकसभा में अभ्यर्थियों की संख्या 13 है जिसमें 11 पुरुष और 2 महिला हैं. जांजगीर-चांपा लोकसभा में 18 अभ्यर्थी हैं. पुरुषों की संख्या 12 और महिलाओं की संख्या 6 है. कोरबा लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 27 है जिसमें पुरुष 21 और महिलाओं की संख्या 6 है. बिलासपुर लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 37 है. पुरुषों की संख्या 36 और महिला की संख्या 1 है. दुर्ग लोकसभा में अभ्यर्थियों की संख्या 25 है. पुरुष 22 हैं और महिलाओं की संख्या तीन है. रायपुर लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 38 है जिसमें 33 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं.

कोरबा और बिलासपुर में मतदान की तैयारियां पूरी: शांतिपूर्ण मतदान के लिए कोरबा और बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 306 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. सोमवार को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें. मतदान में खलल डालने वालों को भी पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है. प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों से अपील भी की है.

रायबरेली की कमान भूपेश बघेल को, बनाए गए ऑब्जर्वर - Raebareli
राधिका खेड़ा का बखेड़ा, कहा- सुशील आनंद शुक्ला और उसके साथियों ने कमरे में बंदकर बदतमीजी की - Radhika Kheda controversy
EXCLUSIVE: इस बार जनता का मूड क्या है, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब, बताई बड़ी उपलब्धियां - PM Modi Interview with Eenadu

रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)

रायपुर: तीसरे चरण में सात सीटों पर दंगल है. मंगलवार को मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल और दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को हुआ. कल होने वाले अंतिम चरण के मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक मतदान कर्मियों को मेडिकल सुविधा देने के लिए 4 मई से ही रायपुर एयरपोर्ट पर हेली एंबुलेंस की तैनाती कर दी गई है. किसी भी मतदान दल के कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उसे फौरन स्वास्थ्य सुविधाय मुहैया हो इसके लिए हेलीकॉप्टर एंबुलेंस को डिप्लॉय किया गया है. हेली एंबुलेंस को पूरी तरह से मेडिकल सुविधाओं से लैस रखा गया है.

मेडिकल सुविधा के लिए हेली एंबुलेंस की तैनाती: मुख्य निर्वानच अधिकारी ने कहा है कि किसी भी मतदान दल के कर्मचारी को चिंता करने की जरूरत नहीं है. अगर किसी कर्मचारी की तबीयत खराब होती है तो उसको तत्काल बेस्ट से बेस्ट मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक अगर दूर दराज के मतदान केंद्र पर किसी कर्मचारी की तबीयत बिगड़ती है तो रायपुर से तुरंत हेली एंबुलेंस को वहां के लिए रवाना किया जाएगा.

कल होने वाले मतदान की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. दूरस्थ अंचलों में मतदान कर्मियों को मेडिकल से संबंधित किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो रायपुर एयरपोर्ट पर हेली एंबुलेंस के साथ ही हेलिकॉप्टर तैनात किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर दूरस्थ अंचलों में भेज कर उनको समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. छत्तीसगढ़ के पहले और दूसरे चरण में भी इसका उपयोग किया गया था. इसके साथ ही कुछ घटनाएं हुई थी जिसमें कुछ जवान भी घायल हुए थे. उस दौरान भी इसका उपयोग किया गया था. इस दौरान घायल जवानों को सीधे दिल्ली के एम्स भी ले जाया गया था''. - रीना बाबा साहब कंगाले, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)
LOK SABHA ELECTION 2024
रायपुर में होगी हेली एंबुलेंस की तैनाती (ETV BHARAT)


संगवारी बूथ रहेगा आकर्षण का केंद्र: छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा क्षेत्र में 2809 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 58 दिव्यांगजनों द्वारा संचालित मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं. 235 युवाओं द्वारा संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 306 मतदान केंद्रों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. तीसरे चरण में होने वाले लोकसभा निर्वाचन में 5 मई 2024 की स्थिति में कुल 2725 मतदाताओं ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया है. होम वोटिंग करने वालों में 1818 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 85 साले अधिक की है. 907 मतदाता ऐसे हैं जो कि दिव्यांग हैं. चुनाव आयोग ने ऐसे सभी 1818 मतदाताओं को मत पहले ही कास्ट करा लिए हैं.

सात सीटों पर मंगलवार को मतदान: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 7 मई को 7 लोकसभा सीटों पर है. जिन सीटों पर मतदान है उसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीट शामिल है. 7 लोकसभा सीटों पर 15701 मतदान केंद्र हैं जिसमें 114 सहायक मतदान केंद्र हैं. सभी लोकसभा सीटों पर मतदान का समय सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा.

सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम: निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक साथ लोकसभा सीटों पर सुरक्षा बलों की 202 कंपनियां तैनात रहेंगी. 7 लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 39 लाख 1 हज़ार 285 है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 69 लाख 33 हज़ार 121 है. महिला मतदाताओं की संख्या 69 लाख 67 हज़ार 544 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 620 है. 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 98 हज़ार 416 है.

अभ्यर्थियों की कुल संख्या: सात लोकसभा सीटों में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 168 है, जिसमें पुरुष 142 और महिला 26 हैं. सरगुजा लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 10 है जिसमें पुरुष 7 और महिला 3 हैं. रायगढ़ लोकसभा में अभ्यर्थियों की संख्या 13 है जिसमें 11 पुरुष और 2 महिला हैं. जांजगीर-चांपा लोकसभा में 18 अभ्यर्थी हैं. पुरुषों की संख्या 12 और महिलाओं की संख्या 6 है. कोरबा लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 27 है जिसमें पुरुष 21 और महिलाओं की संख्या 6 है. बिलासपुर लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 37 है. पुरुषों की संख्या 36 और महिला की संख्या 1 है. दुर्ग लोकसभा में अभ्यर्थियों की संख्या 25 है. पुरुष 22 हैं और महिलाओं की संख्या तीन है. रायपुर लोकसभा सीट में अभ्यर्थियों की संख्या 38 है जिसमें 33 पुरुष और 5 महिला शामिल हैं.

कोरबा और बिलासपुर में मतदान की तैयारियां पूरी: शांतिपूर्ण मतदान के लिए कोरबा और बिलासपुर लोकसभा सीट के लिए 306 मतदान केंद्रों में वोट डाले जाएंगे. सोमवार को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें. मतदान में खलल डालने वालों को भी पुलिस ने सख्त चेतावनी दी है. प्रशासन ने शत प्रतिशत मतदान के लिए लोगों से अपील भी की है.

रायबरेली की कमान भूपेश बघेल को, बनाए गए ऑब्जर्वर - Raebareli
राधिका खेड़ा का बखेड़ा, कहा- सुशील आनंद शुक्ला और उसके साथियों ने कमरे में बंदकर बदतमीजी की - Radhika Kheda controversy
EXCLUSIVE: इस बार जनता का मूड क्या है, पीएम मोदी ने दिया यह जवाब, बताई बड़ी उपलब्धियां - PM Modi Interview with Eenadu
Last Updated : May 6, 2024, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.