ETV Bharat / state

भोलेनाथ को खुश करने कैदियों ने बनाए 1 लाख पार्थिव शिवलिंग, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा सतना केंद्रीय जेल - Satna Central Jail Shivling Nirman

सतना केंद्रीय जेल में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें करीब 1 लाख शिवलिंग निर्माण कर उनका रुद्र अभिषेक किया गया. इस कार्यक्रम में जेल के अंदर अलग-अलग मामलों की सजा काट रहे बंदियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और उनमें बेहद उत्साह भी दिखा.

SATNA CENTRAL JAIL SHIVLING NIRMAN
भोलेनाथ को खुश करने कैदियों ने बनाए 1 लाख पार्थिव शिवलिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 13, 2024, 12:33 PM IST

सतना : केंद्रीय जेल सतना में सावन के चौथे सोमवार पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोलेनाथ को प्रसन्न करने बंदियों ने शिवलिंग निर्माण किया. इसके बाद पूरे विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया. जेल में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बंदियों के मन में एक नई ऊर्जा का संचार करना है, जिससे उनमें सकारात्मक सोच भी आए.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

जेलर ने बताई आयोजन की वजह

इस आयोजन को लेकर केंद्रीय जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने कहा, '' केंद्रीय जेल में आज पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य डॉ. रजनीश शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें बंदी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 1 लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बंदियां के अंदर एक सकारात्मक सोच लाई जा सके, क्योंकि यहां पर सभी बंदी अपने परिवार और अपनों से दूर हैं. ऐसे में उनके अंदर नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और यह पूरा एकदिवसीय कार्यक्रम था.''

Read more -

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी

भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बंदी

इस कार्यक्रम में पूजा पाठ के साथ बंदी भगवान भोलेनाथ की धुन में नाचते गाते बेहद उत्साहित नजर आए. मानो भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हुए अपने गुनाहों का पश्चाताप कर माफी मांग रहे हों. गौरतलब है कि कैदियों के मानसिक स्वास्थ के लिए केंद्रीय जेलों में समय-समय पर ऐसे आयोजन होते हैं.

सतना : केंद्रीय जेल सतना में सावन के चौथे सोमवार पर पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भोलेनाथ को प्रसन्न करने बंदियों ने शिवलिंग निर्माण किया. इसके बाद पूरे विधि विधान से रुद्राभिषेक किया गया. जेल में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने का उद्देश्य बंदियों के मन में एक नई ऊर्जा का संचार करना है, जिससे उनमें सकारात्मक सोच भी आए.

देखें वीडियो (Etv Bharat)

जेलर ने बताई आयोजन की वजह

इस आयोजन को लेकर केंद्रीय जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने कहा, '' केंद्रीय जेल में आज पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन आचार्य डॉ. रजनीश शास्त्री द्वारा संपन्न कराया गया, जिसमें बंदी भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और करीब 1 लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि बंदियां के अंदर एक सकारात्मक सोच लाई जा सके, क्योंकि यहां पर सभी बंदी अपने परिवार और अपनों से दूर हैं. ऐसे में उनके अंदर नई ऊर्जा और सकारात्मक सोच लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया, और यह पूरा एकदिवसीय कार्यक्रम था.''

Read more -

सतना में जमीन छुड़ाने युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा, मोबाइल टावर पर चढ़कर देने लगा धमकी

भोलेनाथ की भक्ति में डूबे बंदी

इस कार्यक्रम में पूजा पाठ के साथ बंदी भगवान भोलेनाथ की धुन में नाचते गाते बेहद उत्साहित नजर आए. मानो भगवान भोलेनाथ की भक्ति करते हुए अपने गुनाहों का पश्चाताप कर माफी मांग रहे हों. गौरतलब है कि कैदियों के मानसिक स्वास्थ के लिए केंद्रीय जेलों में समय-समय पर ऐसे आयोजन होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.