श्रीनगर: कोटद्वार भाबर के कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक हेड कॉस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में एसएसपी पौड़ी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है. आरोप है कि हेड कॉस्टेबल मुल्जिम ड्यूटी के दौरान मुल्जिमों से सुविधा शुल्क लिया गया था. शिकायत के बाद एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने ये कार्रवाई की है.एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने रिश्वत लेने की शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है.
एसएसपी ने कॉस्टेबल को किया निलंबित: पुलिस का चेहरा एक बार फिर दागदार हुआ है. इस बार एक पुलिस कॉस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात एक पुलिसकर्मी ने एक व्यक्ति से दो हजार रुपए का सुविधा शुल्क ले लिया था. हेड कॉस्टेबल द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत एसएसपी लोकेश्वर सिंह से की गई थी. एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया. उन्होंने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी हेड कॉस्टेबल को निलंबित कर दिया. उन्होंने रिश्वत लेने की शिकायत की जांच सीओ कोटद्वार विभव सैनी को सौंपी है.वहीं एसएसपी के एक्शन से भ्रष्ट पुलिसकर्मियों में खलबली मची हुई है.
कॉस्टेबल पर रिश्वत लेने का आरोप: चौकी इंचार्ज दीपक सिंह पंवार ने बताया कि कण्वघाटी पुलिस चौकी में तैनात हेड कॉस्टेबल संजय कुमार द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत मिली थी. जिस पर एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर तत्काल हेड कॉस्टेबल संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
बता दें कि बीते माह नैनीताल जिले के रामनगर में विजिलेंस की टीम ने अभिसूचना इकाई (एलआईयू) के कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक एवं मुख्य आरक्षी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. विजिलेंस टीम ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया था.
पढ़ें-विजिलेंस का LIU ऑफिस में छापा, सब इंस्पेस्टर और हेड कॉन्स्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार