ETV Bharat / state

देहरादून में शराबी पुलिसकर्मी पर एक्शन, एसएसपी ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड - Policeman suspended in Dehradun

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 21, 2024, 8:18 PM IST

Policeman suspended in Dehradun, Drunk policeman video goes viral देहरादून में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के सिपाही अनुज राणा को सस्पेंड कर दिया गया. देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने अनुशासनहीनता के लिए कार्रवाई से संबंधित आदेश जारी किया. दरअसल कांस्टेबल अनुज राणा पर ड्यूटी के दौरान नशा करने का आरोप है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
देहरादून में शराबी पुलिसकर्मी पर एक्शन (Etv Bharat)

देहरादून: ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा पर ड्यूटी के दौरान नशा करने का आरोप है. खास बात यह है कि पुलिस की वर्दी पहने हुए अनुज राणा का नशे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए फ़ौरन अनुज राणा को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. अनुज राणा पर यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता को लेकर की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में अनुशासनहीनता को लेकर संदेश देने की भी कोशिश की है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति नशे में दिखाई दे रहा है. यह व्यक्ति अपना नाम अनुज राणा भी बता रहा है. इस दौरान सड़क पर पुलिस कर्मी लड़खड़ाते हुए टहलता हुआ भी दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स इस पुलिस करने से बातचीत करते हुए उसका नाम पूछ रहा है. वर्दी पहने हुए व्यक्ति को नशे में होने की बात भी कह रहा है.

पहले भी कई जगह से पुलिसकर्मियों के नशे में होने की तस्वीर सामने आती रही हैं. इस बार देहरादून से इस तरह का वीडियो आने के बाद इस पर फौरन एक्शन लिया गया. इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत आती है तो फ़ौरन उस पर एक्शन भी लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा को निलंबन के बाद उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जा रहा है. जब भी इसके बाद एसएसपी कार्यालय इस पर आगे की कार्रवाई करेगा.

पढ़ें- रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने भेजा नोटिस - dehradun shootout

देहरादून: ड्यूटी के दौरान नशे का सेवन करने का मामला सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं. पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा पर ड्यूटी के दौरान नशा करने का आरोप है. खास बात यह है कि पुलिस की वर्दी पहने हुए अनुज राणा का नशे में एक वीडियो भी सोशल मीडिया में सामने आया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले का संज्ञान लेते हुए फ़ौरन अनुज राणा को निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं. अनुज राणा पर यह कार्रवाई ड्यूटी के दौरान अनुशासनहीनता को लेकर की गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में अनुशासनहीनता को लेकर संदेश देने की भी कोशिश की है।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक पुलिस की वर्दी पहने व्यक्ति नशे में दिखाई दे रहा है. यह व्यक्ति अपना नाम अनुज राणा भी बता रहा है. इस दौरान सड़क पर पुलिस कर्मी लड़खड़ाते हुए टहलता हुआ भी दिख रहा है. वीडियो में एक शख्स इस पुलिस करने से बातचीत करते हुए उसका नाम पूछ रहा है. वर्दी पहने हुए व्यक्ति को नशे में होने की बात भी कह रहा है.

पहले भी कई जगह से पुलिसकर्मियों के नशे में होने की तस्वीर सामने आती रही हैं. इस बार देहरादून से इस तरह का वीडियो आने के बाद इस पर फौरन एक्शन लिया गया. इस दौरान एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यदि पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत आती है तो फ़ौरन उस पर एक्शन भी लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस कांस्टेबल अनुज राणा को निलंबन के बाद उनसे स्पष्टीकरण भी लिया जा रहा है. जब भी इसके बाद एसएसपी कार्यालय इस पर आगे की कार्रवाई करेगा.

पढ़ें- रवि बडोला हत्याकांड के आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के घर चलेगा बुलडोजर! प्रशासन ने भेजा नोटिस - dehradun shootout

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.