धनबाद: एसएसपी एचपी जनार्दनन ने शनिवार की रात सुरक्षा को लेकर कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी में मौजूदगी की जांच की. हालांकि इस दौरान एसएसपी को कोर्ट परिसर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मी मौके पर नहीं मिले. तैनात पुलिसकर्मियों ने रात्रि भोजन पर जाने की बात एसएसपी को बतायी. जिसके बाद एसएसपी ने डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
समय-समय पर निरीक्षण करने का डीएसपी को निर्देश
वहीं एसएसपी ने कहा कि कोर्ट परिसर में जितने भी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, वे अपना कार्य सजगता से कर रहे हैं या नहीं इनका निरीक्षण करने आए हैं. अगर कोई भी अपना कार्य सही ढंग से नहीं करते पाया जाता है तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान में एक जवान और दो हवलदार की तैनाती की गई है और इस विषय में विशेष कर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर को निर्देश दिया गया है कि अगर यहां सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत पड़े तो और जवानों की भी तैनाती की जाए. साथ ही समय-समय पर डीएसपी कोर्ट की सुरक्षा को लेकर निरीक्षण करते रहेंगे.
कोर्ट परिसर में बढ़ीं आपराधिक गतिविधियां
बता दें कि जिस तरह पहले झारखंड समेत दूसरे कोर्ट में परिसर में आपराधिक मामले देखने को मिले हैं, उसे लेकर पुलिस सजग है. कोर्ट की सुरक्षा में कोई भी चूक ना हो, इस बात का खास ख्याल रखा जा रहा है. कोर्ट की सुरक्षा में फोर्स की संख्या बढ़ा दी गई है. लेकिन फोर्स अपनी ड्यूटी कितनी अच्छी तरह से निभाती है, इस बात की जांच एसएसपी खुद समय-समय पर करते हैं. ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के जवाब से अगर एसएसपी संतुष्ट नहीं होते हैं, तो उन पर गाज गिरना लगभग तय माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: रणक्षेत्र बना धनबाद सिविल कोर्ट परिसरः महिला वकील से भिड़ गयीं मुवक्किल
यह भी पढ़ें: धनबाद कोर्ट परिसर का सिटी एसपी ने किया निरीक्षण, सिविल ड्रेस में भी पुलिस जवानों की होगी तैनाती
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: एसएसपी ने धनबाद कोर्ट परिसर का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाजया