ETV Bharat / state

चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद दून पुलिस ने कसी कमर, एसएसपी अजय सिंह ने दिए ये निर्देश - Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. एसएसपी द्वारा सभी सीओ, थाना प्रभारी और चौकी प्रभारियों के साथ बैठक आयोजित की गई. जिसमें नियमित चेकिंग और आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 17, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Mar 17, 2024, 7:13 PM IST

देहरादून: आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही दून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. जिसके तहत एसएसपी अजय सिंह ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियाें के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही अंतर्जनपदीय, अंतरराज्यीय बैरियरों और जनपद में बने आंतरिक बैरियरों पर स्थानीय पुलिस और अर्द्वसैनिक बलों को नियुक्त कर अवैध शराब और अवैध नकदी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म और शॉर्ट मैसेज सर्विस पर आपत्तिजनक मैसेजों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है. ऐसे सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म और शॉर्ट मैसेज सर्विस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सतर्क और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अजय सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी और विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सवेंदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर चुनाव से पहले एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च की कार्रवाई करते हुए चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील मुद्दों पर नजर रखेंगे.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अराजक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ बाउंडऑन की कार्रवाई के साथ-साथ गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी.

Tehri
टिहरी डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने ली बैठक

टिहरी लोकसभा में इतने मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग: टिहरी डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकसभा को लेकर कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव में छह विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 15 हजार 974 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 2 लाख 65 हजार 721 पुरुष, 2 लाख 50 हजार 250 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 5826 है. जबकि 85 प्लस आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 4860 हैं. चुनाव के लिए जनपद में मतदेय स्थलों की संख्या 963 है.

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकसभा चुनाव के आंकड़े प्रस्तुत किए. बताया कि घनसाली विधानसभा में सर्वाधिक 94326, नरेंद्र नगर में 90871, धनोल्टी में 85803, देवप्रयाग 84173, टिहरी 81225 और प्रताप नगर में सबसे कम 79576 वोटर दर्ज हैं. धनोल्टी विधानसभा में सबसे ज्यादा 184 मतदेय स्थल हैं. वहीं नरेंद्रनगर में 172, घनसाली 159, टिहरी 153, प्रतापनगर 147 और देवप्रयाग में 148 मतदेय स्थल हैं. चुनाव की दृष्टि से जिले को 24 जोन और 105 सेक्टर में विभाजित किया गया है. जिसमें प्रशासन सहित पुलिस के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही दून पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. जिसके तहत एसएसपी अजय सिंह ने सभी क्षेत्राधिकारी और थाना प्रभारियाें के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने आदर्श आचार संहिता का पालन करने के निर्देश दिए. साथ ही अंतर्जनपदीय, अंतरराज्यीय बैरियरों और जनपद में बने आंतरिक बैरियरों पर स्थानीय पुलिस और अर्द्वसैनिक बलों को नियुक्त कर अवैध शराब और अवैध नकदी की रोकथाम के लिए प्रभावी चेकिंग करने के निर्देश दिए हैं.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म और शॉर्ट मैसेज सर्विस पर आपत्तिजनक मैसेजों के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास किया जा सकता है. ऐसे सभी थाना प्रभारियों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म और शॉर्ट मैसेज सर्विस पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सतर्क और माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

अजय सिंह ने बताया कि चुनाव के दौरान छोटी सी लापरवाही भी बर्दाश्त नहीं होगी और विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सवेंदनशील और अतिसंवेदनशील स्थानों पर चुनाव से पहले एरिया डोमिनेशन और फ्लैग मार्च की कार्रवाई करते हुए चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील मुद्दों पर नजर रखेंगे.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अराजक तत्वों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं, जो चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ बाउंडऑन की कार्रवाई के साथ-साथ गुंडा एक्ट के तहत जिला बदर की कार्रवाई भी की जाएगी.

Tehri
टिहरी डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने ली बैठक

टिहरी लोकसभा में इतने मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग: टिहरी डीएम व जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकसभा को लेकर कहा कि जिले में लोकसभा चुनाव में छह विधानसभा सीटों पर कुल 5 लाख 15 हजार 974 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें 2 लाख 65 हजार 721 पुरुष, 2 लाख 50 हजार 250 महिला और 3 थर्ड जेंडर वोटर शामिल हैं. जिले में सर्विस मतदाताओं की संख्या 5826 है. जबकि 85 प्लस आयु वर्ग के वोटरों की संख्या 4860 हैं. चुनाव के लिए जनपद में मतदेय स्थलों की संख्या 963 है.

जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने लोकसभा चुनाव के आंकड़े प्रस्तुत किए. बताया कि घनसाली विधानसभा में सर्वाधिक 94326, नरेंद्र नगर में 90871, धनोल्टी में 85803, देवप्रयाग 84173, टिहरी 81225 और प्रताप नगर में सबसे कम 79576 वोटर दर्ज हैं. धनोल्टी विधानसभा में सबसे ज्यादा 184 मतदेय स्थल हैं. वहीं नरेंद्रनगर में 172, घनसाली 159, टिहरी 153, प्रतापनगर 147 और देवप्रयाग में 148 मतदेय स्थल हैं. चुनाव की दृष्टि से जिले को 24 जोन और 105 सेक्टर में विभाजित किया गया है. जिसमें प्रशासन सहित पुलिस के जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 17, 2024, 7:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.