ETV Bharat / state

भारत-नेपाल बार्डर से संदिग्ध बांग्लादेशी समेत दो तस्कर गिरफ्तार, किशनगंज में SSB की कार्रवाई - Bangladeshi citizen arrested

SSB Action In Kishanganj: एसएसबी की टीम ने किशगंज के इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एक संदिग्ध बांग्लादेशी मूल के अमेरिकी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से अमेरिका और बांग्लादेश के कई दस्तावेज के साथ कई देशों की मुद्राएं और कार्ड बरामद किए गए हैं. घुसपैठ में सहयोग करने के आरोप में एक भारतीय दलाल भी गिरफ्तार हुआ है.

संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार
संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 1, 2024, 7:22 AM IST

किशनगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने एक यूएसए नागरिकता प्राप्त संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक व एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है. किशनगंज जिले के दिघलबैंक स्थित सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के दिघलबैंक बाजार से दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

किशनगंज में संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार: दरअसल एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमाडेंट बरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते से एक बांग्लादेशी दिघलबैंक बाजार में प्रवेश किया है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम बनायी और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया. फिलहाल एसएसबी के वरीय पदाधिकारी और अन्य जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध के पास से कई चीजें बरामद: गिरफ्तार व्यक्ति के पास से करीब नौ प्रकार के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैसीनो कार्ड के साथ न्यू जर्सी अमेरिका के ऑटो ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस और विभिन्न प्रकार के कार्ड पाए गए हैं. जांच के दौरान उसके पास से एक अमेरिकन डॉलर, कुछ नेपाली करेंसी और नेपाल का एक कार्ड पाया गया है.

गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान: गिरफ्तार अमेरिकन सिटीजनशिप प्राप्त बांग्लादेशी नागरिक का नाम शाफिउल आलम, पिता मो.ए जब्बेल, पता 44 नार्थ हर्दफोर्ट अवेनेऊ हाउस नंबर 102, अतलांतिक सिटी न्यू जर्सी है. शफिकूल आलम बांग्लादेश में पैदा हुआ है. सूत्रों की माने तो वह पिछले 17 साल से अमेरिका में रह रहा है. घुसपैठ में सहयोग करने के आरोप में भारतीय दलाल पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मुहम्मद मुखलेश है.

बांग्लादेशी के पास कई दस्तावेज बरामद
बांग्लादेशी के पास कई दस्तावेज बरामद

भारतीय दलाल ने क्या बताया?: वहीं भारत के गिरफ्तार दलाल मुखलेश ने पुछताछ में बताया कि 'एक लाख रुपये के एवज में बांग्लादेशी नागरिक शाफिउल आलम को नेपाल के काकरभीटा से बांग्लादेश भाया सिलीगुड़ी पहुंचाने की डील हुई थी. शाफिउल आलम ढाका थमेल होटल काठमांडू (नेपाल) में पिछले एक वर्ष से रह रहा है. उसका टूरिस्ट वीजा 23/05/2023 एवं पासपोर्ट नवम्बर 2023 में समाप्त हो चुका है.' 29 मार्च को मुखलेश ने बांग्लादेशी को अपने घर भारत के किशनगंज स्थित दिघलबैंक लाया था.

काठमांडू में गैम्बलिंग करता था बांग्लादेशी: गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शाफिउल आलम ने पुछताछ में बताया कि वह BALLY'S NEPAL कैशिनो काठमांडू में जुआ (गैम्बलिंग) खेलता था. वहीं पुलिस के द्वारा शाफिउल आलम को मोबाइल का जांच करने पर गोल्ड बिस्किट, एंटिक सिक्को बहुमूल्य ज्वेलरी तथा भिन्न-भिन्न देशों के व्यक्तियों के पासपोर्ट का फोटोग्राफ प्राप्त हुआ है.

बांग्लादेशी के भारत में प्रवेश के दस्तावेज नहीं: वहीं गिरफ्तार अमेरिकन सिटीजनशिप प्राप्त बांग्लादेशी नागरिक शाफिउल आलम के पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया और ना ही कोई वैध मार्ग का प्रयोग किया गया. वहीं एसएसबी ने पुछताछ व जांच के उपरांत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक व भारतीय दलाल को दिघलबैंक थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद दिघलबैंक थानाध्यक्ष सोमेश कुमार ने एसएसबी के दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए किशनगंज जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 31 किलोग्राम गांजा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने एक यूएसए नागरिकता प्राप्त संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक व एक भारतीय दलाल को गिरफ्तार किया है. किशनगंज जिले के दिघलबैंक स्थित सीमा की सुरक्षा में तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की जी कंपनी के द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के दिघलबैंक बाजार से दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

किशनगंज में संदिग्ध बांग्लादेशी गिरफ्तार: दरअसल एसएसबी 12वीं वाहिनी के कमाडेंट बरजीत सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते से एक बांग्लादेशी दिघलबैंक बाजार में प्रवेश किया है. इस सूचना के आधार पर उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एक टीम बनायी और बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया. फिलहाल एसएसबी के वरीय पदाधिकारी और अन्य जांच एजेंसी के अधिकारियों द्वारा पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.

संदिग्ध के पास से कई चीजें बरामद: गिरफ्तार व्यक्ति के पास से करीब नौ प्रकार के क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, कैसीनो कार्ड के साथ न्यू जर्सी अमेरिका के ऑटो ड्राइवर का ड्राइविंग लाइसेंस और विभिन्न प्रकार के कार्ड पाए गए हैं. जांच के दौरान उसके पास से एक अमेरिकन डॉलर, कुछ नेपाली करेंसी और नेपाल का एक कार्ड पाया गया है.

गिरफ्तार संदिग्ध की पहचान: गिरफ्तार अमेरिकन सिटीजनशिप प्राप्त बांग्लादेशी नागरिक का नाम शाफिउल आलम, पिता मो.ए जब्बेल, पता 44 नार्थ हर्दफोर्ट अवेनेऊ हाउस नंबर 102, अतलांतिक सिटी न्यू जर्सी है. शफिकूल आलम बांग्लादेश में पैदा हुआ है. सूत्रों की माने तो वह पिछले 17 साल से अमेरिका में रह रहा है. घुसपैठ में सहयोग करने के आरोप में भारतीय दलाल पश्चिम बंगाल के मालदा निवासी मुहम्मद मुखलेश है.

बांग्लादेशी के पास कई दस्तावेज बरामद
बांग्लादेशी के पास कई दस्तावेज बरामद

भारतीय दलाल ने क्या बताया?: वहीं भारत के गिरफ्तार दलाल मुखलेश ने पुछताछ में बताया कि 'एक लाख रुपये के एवज में बांग्लादेशी नागरिक शाफिउल आलम को नेपाल के काकरभीटा से बांग्लादेश भाया सिलीगुड़ी पहुंचाने की डील हुई थी. शाफिउल आलम ढाका थमेल होटल काठमांडू (नेपाल) में पिछले एक वर्ष से रह रहा है. उसका टूरिस्ट वीजा 23/05/2023 एवं पासपोर्ट नवम्बर 2023 में समाप्त हो चुका है.' 29 मार्च को मुखलेश ने बांग्लादेशी को अपने घर भारत के किशनगंज स्थित दिघलबैंक लाया था.

काठमांडू में गैम्बलिंग करता था बांग्लादेशी: गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक शाफिउल आलम ने पुछताछ में बताया कि वह BALLY'S NEPAL कैशिनो काठमांडू में जुआ (गैम्बलिंग) खेलता था. वहीं पुलिस के द्वारा शाफिउल आलम को मोबाइल का जांच करने पर गोल्ड बिस्किट, एंटिक सिक्को बहुमूल्य ज्वेलरी तथा भिन्न-भिन्न देशों के व्यक्तियों के पासपोर्ट का फोटोग्राफ प्राप्त हुआ है.

बांग्लादेशी के भारत में प्रवेश के दस्तावेज नहीं: वहीं गिरफ्तार अमेरिकन सिटीजनशिप प्राप्त बांग्लादेशी नागरिक शाफिउल आलम के पास भारत में प्रवेश करने का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया और ना ही कोई वैध मार्ग का प्रयोग किया गया. वहीं एसएसबी ने पुछताछ व जांच के उपरांत गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक व भारतीय दलाल को दिघलबैंक थाना पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद दिघलबैंक थानाध्यक्ष सोमेश कुमार ने एसएसबी के दिए आवेदन पर मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए किशनगंज जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ें: बेतिया: इंडो-नेपाल बॉर्डर से 31 किलोग्राम गांजा के साथ 1 तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.