श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर को नगर निगम बने हुए दो साल से अधिक का समय हो गया है. दो साल बाद भी श्रीनगर की सड़कों की हालत बद से बदतर है. शहर की नालियां जाम हैं. बरसात के दिनों में नालियों के कारण लोगो के घरों और सड़कों में बरसात का पानी घुस जाता है. इन हालातों को सुधारने के लिए श्रीनगर नगर निगम ने बजट रिलीज कर दिया है. जल्द इन सभी कामों के लिए टेंडर जारी होने वाला है.
श्रीनगर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शहर के आंतरिक मार्गों की खस्ताहाल स्थिति और क्षतिग्रस्त नालियों की जल्द दशा सुधरने वाली है. इन कार्यों पर करीब 171.47 लाख की धनराशि खर्च की जाएगी. इसके लिए नगर निगम ने टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर दी है. अब जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है. नगर निगम ने नगर क्षेत्र में 18 निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है. इन कार्यों में श्रीकोट गंगानाली में विद्या मन्दिर स्कूल से स्टेडियम मार्ग व स्टेडियम के पीछे मार्ग का निर्माण कार्य, श्रीकोट में गैरोला आवास से भैरवनाथ मन्दिर तक नाली एवं मार्ग निर्माण कार्य, बुघाणी रोड से जीआईसी श्रीनगर में मार्ग निर्माण, अलकनन्दा विहार में लेन नंबर-8 में नाली एवं मार्ग निर्माण कार्य, आयकर विभाग गली में मार्ग निर्माण कार्य, ग्लास हाउस सड़क से होरी लाल के घर तक मार्ग का निर्माण, न्यू कमलेश्वर के आंतरिक मार्गों व सीतापुर नेत्र चिकित्सालय को जाने वाले मार्ग का निर्माण कार्य किया जाना है.
ऐसे ही कुल 18 निर्माण कार्य टेंडर के बाद शुरू होंगे. इसके साथ ही पार्क में भी लाईटिंग की जाएगी. नगर निगम श्रीनगर के सहायक अधिशासी अधिकारी रविराज बंगारी ने बताया सड़कों, नालियों के निर्माण के लिए 171.47 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है. जिनके निर्माण कार्य के लिए जल्द ही टेंडर जारी होने हैं. इसके बाद इन निर्माण कार्यों को शुरू कर दिया जाएगा.