ETV Bharat / state

पुलिस ने पिकअप से जब्त की 10 लाख की शराब, चालक से पूछताछ जारी - जब्त की 10 लाख की शराब

श्रीगंगानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 10 लाख रुपए की शराब जब्त की है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Sriganganagar police,  seized liquor worth Rs 10 lakh
पुलिस ने पिकअप से जब्त की 10 लाख की शराब.
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 3, 2024, 9:07 PM IST

श्रीगंगानगर. पुलिस ने एक पिकअप से 10 लाख रुपए की शराब पकड़ी है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिकअप में शराब की 147 पेटियां भरी हुई थी. पुलिस पिकअप के चालक से पूछताछ कर रही है.

लालगढ़ पुलिस थाना इंचार्ज मनीराम गोदारा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान लालगढ़-हनुमानगढ़ रोड पर एलएलजी पुलिया के पास एक संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने पिकअप को रुकवाया और पूछताछ की तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उन्होंने बताया कि पिकअप की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पिकअप से 147 पेटी शराब बरामद की गई है.

पढ़ेंः 1 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. पिकअप चालक की पहचान करणपुर थाना इलाके के निवासी बलजिंद्र सिंह के रूप में हुई है. प्रारम्भिक पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि वह शराब को श्रीगंगानगर की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप और शराब को जब्त कर लिया है. थाना इंचार्ज मनीराम गोदारा ने बताया कि चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच हिंदुमलकोट थाना प्रभारी राकेश सांखला को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा.

श्रीगंगानगर. पुलिस ने एक पिकअप से 10 लाख रुपए की शराब पकड़ी है. पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पिकअप में शराब की 147 पेटियां भरी हुई थी. पुलिस पिकअप के चालक से पूछताछ कर रही है.

लालगढ़ पुलिस थाना इंचार्ज मनीराम गोदारा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान लालगढ़-हनुमानगढ़ रोड पर एलएलजी पुलिया के पास एक संदिग्ध पिकअप आती हुई दिखाई दी. पुलिस ने पिकअप को रुकवाया और पूछताछ की तो चालक संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. उन्होंने बताया कि पिकअप की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. पिकअप से 147 पेटी शराब बरामद की गई है.

पढ़ेंः 1 करोड़ 20 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़ी गई शराब की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए है. पिकअप चालक की पहचान करणपुर थाना इलाके के निवासी बलजिंद्र सिंह के रूप में हुई है. प्रारम्भिक पूछताछ में पिकअप चालक ने बताया कि वह शराब को श्रीगंगानगर की ओर ले जा रहा था. पुलिस ने पिकअप और शराब को जब्त कर लिया है. थाना इंचार्ज मनीराम गोदारा ने बताया कि चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच हिंदुमलकोट थाना प्रभारी राकेश सांखला को सौंपी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.