ETV Bharat / state

Rajasthan: पूर्व विधायक के भांजे की हत्या में सामने आया लॉरेंस कनेक्शन, दिल्ली में शूटरों से होगी पूछताछ, जानें पूरा मामला - पूर्व विधायक राजकुमार गौड़

पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे की हत्या की साजिश मामले में श्रीगंगानगर पुलिस को दिल्ली भेजा गया है.

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई
कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 30, 2024, 9:53 AM IST

श्रीगंगानगर: पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील शर्मा उर्फ सुनील पहलवान को जान से मारने की साजिश रचने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सात शार्प शूटर्स अब श्रीगंगानगर पुलिस पूछताछ करेगी. इसके लिए श्रीगंगानगर पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है.

हत्या की सुपारी और रेकी का मामला : एसपी गौरव यादव ने बताया कि सुनील पहलवान ने सदर थाने में शार्प शूटर्स और सुपारी देने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस केस की जांच करने वाली टीम, सब इंस्पेक्टर हंसराज के नेतृत्व में अब दिल्ली में शार्प शूटर्स से पूछताछ की जाएगी. वहीं, सामने आया है कि ये शार्प शूटर श्रीगंगानगर में डेरा डालकर सुनील पहलवान की रेकी कर रहे थे और उनकी हत्या की योजना बना रहे थे.

इसे पढ़ें. Rajasthan: जंगल में मिली युवक की लाश, परिजनों ने दोस्त पर हत्या शक, मामला कराया दर्ज

काउंटर इंटेलिजेंस की कार्रवाई और हथियारों का जखीरा : पिछले हफ्ते काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ इन शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया था. दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने इसका खुलासा किया था. इस दौरान जवाहरनगर थाना प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह को नई दिल्ली भेजा गया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो सीआई देवेंद्र सिंह की ओर से की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिसके आधार पर दूसरी टीम अब आगे की जांच कर रही है.

दीपावली के बाद श्रीगंगानगर लाने की योजना : एसपी गौरव यादव ने बताया कि दीपावली के बाद इन अपराधियों को श्रीगंगानगर लाने के लिए अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया जाएगा. पिछले महीने इन अपराधियों ने पुरानी आबादी में आदर्श सिनेमा के पास एक मार्केट में किराए पर कमरे लेकर सुनील पहलवान की रेकी की थी. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सुनील पहलवान को धमकी भरे फोन आए थे, लेकिन पुलिस अब तक धमकी देने वालों का पता नहीं लगा पाई है.

श्रीगंगानगर: पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ के भांजे सुनील शर्मा उर्फ सुनील पहलवान को जान से मारने की साजिश रचने वाले कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सात शार्प शूटर्स अब श्रीगंगानगर पुलिस पूछताछ करेगी. इसके लिए श्रीगंगानगर पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है.

हत्या की सुपारी और रेकी का मामला : एसपी गौरव यादव ने बताया कि सुनील पहलवान ने सदर थाने में शार्प शूटर्स और सुपारी देने वाले गिरोह के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इस केस की जांच करने वाली टीम, सब इंस्पेक्टर हंसराज के नेतृत्व में अब दिल्ली में शार्प शूटर्स से पूछताछ की जाएगी. वहीं, सामने आया है कि ये शार्प शूटर श्रीगंगानगर में डेरा डालकर सुनील पहलवान की रेकी कर रहे थे और उनकी हत्या की योजना बना रहे थे.

इसे पढ़ें. Rajasthan: जंगल में मिली युवक की लाश, परिजनों ने दोस्त पर हत्या शक, मामला कराया दर्ज

काउंटर इंटेलिजेंस की कार्रवाई और हथियारों का जखीरा : पिछले हफ्ते काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने भारी मात्रा में हथियारों के साथ इन शार्प शूटर्स को गिरफ्तार किया था. दिल्ली में आयोजित प्रेसवार्ता में काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने इसका खुलासा किया था. इस दौरान जवाहरनगर थाना प्रभारी सीआई देवेंद्रसिंह को नई दिल्ली भेजा गया था. पुलिस सूत्रों की मानें तो सीआई देवेंद्र सिंह की ओर से की गई पूछताछ में कई अहम जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जिसके आधार पर दूसरी टीम अब आगे की जांच कर रही है.

दीपावली के बाद श्रीगंगानगर लाने की योजना : एसपी गौरव यादव ने बताया कि दीपावली के बाद इन अपराधियों को श्रीगंगानगर लाने के लिए अदालत से प्रोडक्शन वारंट जारी करवाया जाएगा. पिछले महीने इन अपराधियों ने पुरानी आबादी में आदर्श सिनेमा के पास एक मार्केट में किराए पर कमरे लेकर सुनील पहलवान की रेकी की थी. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान सुनील पहलवान को धमकी भरे फोन आए थे, लेकिन पुलिस अब तक धमकी देने वालों का पता नहीं लगा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.